मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 9431 नए मरीज मिले, 6044 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 267 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद से राज्य में अबतक सामने आए कोरोना मामले बढ़कर 3 लाख 75 हजार 799 हो गए हैं।
कुल मामलों में से से 2 लाख 13 हजार 238 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, 13 हजार 656 लोगों की मौत हो चुकी है, 304 मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई है जबकि राज्य में इस वक्त 1 लाख 48 हजार 601 एक्टिव केस हैं। मुंबई शहर में इस समय 22,536 एक्टिव केस हैं, यहां अब तक कुल 1 लाख 9 हजार 161 कोरोन मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 6093 लोगों की मौत हो चुकी है।
बात अगर शहरों के अनुसार करें तो ठाणे में 36 हजार 174, पालघर में 5615, रायगढ़ में 4866, रत्नागिरी में 663, सिंधुदुर्ग में 67, पुणे में 48 हजार 180, सतारा में 1283, नासिक में 5194, औरंगाबाद में 4901, नागपुर में 1758 एक्टिव केस मामले हैं।
मुंबई में केरोना वायरस संक्रमण के 1115 नए मामले
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1115 नए मामले सामने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर रविवार को 1,09,096 हो गयी। बृहन्मुंबई नगर निगर निगम ने बयान जारी कर बताया कि मुंबई में 57 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या अब 6,090 पर पहुंच गयी है।
इसमें कहा गया है कि आज 1361 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद अब तक 80,238 हो गयी है।
बीएमसी ने बयान में कहा है कि देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 73 फीसदी है। इसमें कहा गया है कि 25 जुलाई तक 4,78,825 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें कहा गया है कि शहर में 630 सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र है जहां कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये 6,018 इमारतों को सील किया गया है।