Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई में सामने आये Coronavirus के 791 नये मामले, 20 और लोगों की मौत

मुंबई में सामने आये Coronavirus के 791 नये मामले, 20 और लोगों की मौत

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 791 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,355 हो गई। मुंबई में कोरोना वायरस का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था और 17 मार्च को पहली मौत हुई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 12, 2020 6:52 IST
Coronavirus Update: Mumbai records 791 new cases, 20 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus Update: Mumbai records 791 new cases, 20 deaths

मुंबई: मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 791 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,355 हो गई। मुंबई में कोरोना वायरस का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था और 17 मार्च को पहली मौत हुई थी। दो महीने में मामले 14,355 हो गए और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 528 हो गई है। 

Related Stories

बीएमसी ने बताया कि अब तक इस वायरस से स्वस्थ हुए 3,110 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी चुकी है। इसमें सोमवार को स्वस्थ हुए 106 मरीज भी शामिल हैं। उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 567 नये संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

उसके मुताबिक, सोमवार को दम तोड़ने वाले 20 मरीजों में से 14 किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। बीएमसी ने यह भी बताया कि 791 नए मामलों में से 163 नमूनों की जांच आठ-नौ मई को विभिन्न प्रयोगशालाओं में की गई थी। 

बीएमसी ने कहा कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पताल छुट्टी देने की नीति में संशोधन के तहत, हल्के, बहुत हल्के लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले जिन मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, उन्हें लक्षण दिखने के 10 दिन बाद और तीन दिन तक बुखार नहीं आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उसने कहा कि छुट्टी देने से पहले उनकी जांच करने की जरूरत नहीं होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement