Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Coronavirus: नागपुर में तीसरी लहर बन रही है घातक, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Coronavirus: नागपुर में तीसरी लहर बन रही है घातक, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

कोरोना के लगातर बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 31 जनवरी तक ग्रामीण इलाकों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 28, 2022 10:38 IST
नागपुर में तीसरी लहर बन रही है घातक (फाइल फोटो)
Image Source : PTI (FILE) नागपुर में तीसरी लहर बन रही है घातक (फाइल फोटो)

Highlights

  • पिछले 48 घंटे में 20 मरीजों की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
  • नागपुर के पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर समेत 5 डीसीपी कोरोना पॉजिटिव

नागपुर: कोरोना की तीसरी लहर नागपुर में घातक बनती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से यहां14 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है। नागपुर में 24 घंटे में 7096 नए रोगी भी मिले हैं। तीसरी लहर में अब तक मृतकों का आंकड़ा सिंगल डिजिट पार नहीं कर रहा था इस वजह से लग रहा था कि हालात जल्द काबू में आ जाएंगे। नागपुर में कोरोना के लगातर बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 31 जनवरी तक ग्रामीण इलाकों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।31 जनवरी के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही आगे स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर समेत 5 डीसीपी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आज आई जांच रिपोर्ट में 48 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। कोरोना की तीसरी लहर में  नागपुर पुलीस के 1072 कर्मचारी/ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,425 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 10,000 से ज्यादा कम थे। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 72 मामले वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के थे। बुधवार को 35,756 मामले सामने आए थे और 79 मरीजों की मौत हो गई थी।

राज्य में अब तक संक्रमण के 76,30,606 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,42,358 लोगों की मौत हो चुकी है तथा वर्तमान में 2,87,397 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में 1,45,573 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद जांच की कुल संख्या बढ़कर 7,40,12,958 हो गई। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement