Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ठाणे शहर में 2 जुलाई से 10 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन रहेगा लागू

ठाणे शहर में 2 जुलाई से 10 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन रहेगा लागू

पिछले कुछ दिनों से ठाणे शहर में कोरोना के मामलों में आई तेज़ी के चलते ठाणे मनपा और पुलिस ने 2 जुलाई अगले 10 दिनों तक शहर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 29, 2020 17:03 IST
Coronavirus: Thane city to go under complete lockdown for 10 days from 2nd July - India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus: Thane city to go under complete lockdown for 10 days from 2nd July 

ठाणे: पिछले कुछ दिनों से ठाणे शहर में कोरोना के मामलों में आई तेज़ी के चलते ठाणे मनपा और पुलिस ने 2 जुलाई अगले 10 दिनों तक शहर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सिर्फ दूध की सप्लाई, केमिस्ट की दुकान, हेल्थ केयर ही चालू रहेंगे। बाकी सब दुकान बंद रहेगी। ठाणे में अब तक कोरोना के 8168 मामले सामने आए जबकि 277 लोगो की मौत हुई है। अनलॉक के चलते ठाणे शहर में अचानक कोरोना के मामले में तेज़ी देखी गयी जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। अब राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि 31 जुलाई तक बढ़े लॉकडाउन में पहले के मुकाबले कुछ और ढील भी है और सरकार ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उनके मुताबिक सभी सार्वजनिक जगहों, कामकाज वाली जगहों और सार्वजनिक परिवहन में फेस मास्क लगाना जरूरी है। इसके अलावा लोगों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी और दुकानदारों को तय करना होगा कि उनकी दुकान में एक समय में 5 से ज्यादा ग्राहक न आएं। जनसभाओं पर प्रतिबंध लगा रहेगा।

 गाइडलाइंस में शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी। किसी की मृत्यु होती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए भी अधिक से अधिक 50 लोग इकट्ठा हो सकेंगे। सार्वजनिक जगहों पर थूकना दण्डात्मक होगा और तय नियम के तहत कार्रवाई होगी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना, पान या तंबाकी का सेवन करने पर भी प्रतिबंध है।

महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कार्यालयों में जहां तक संभव हो घर से काम करने के लिए कहा जाए और साथ में अगर कोई टीम ऑफिस आती है तो दूसरी टीम के सदस्यों के साथ न मिले। अलग-अलग शिफ्ट में काम हो। कार्यालयों में हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड वॉश, सैनेटाइजर की व्यवस्था करना जरूरी किया गया है। 

समय समय पर पूरे कार्यालय की सैनेटाइजेशन भी जरूरी कर दी गई है। कार्यालय में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

मुंबई नगर निगम के तहत आने वाली जरूरी सामान की दुकाने पहले की तरह खुलती रहेंगी। लेकिन गैर जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों के लिए पहले जो नियम लागू है वह बना रहेगा। ई-कॉमर्स काराोबार पहले की तरह चलता रहेगा। सभी औद्योगिक इकाइंया जिनको चालू करने की अनुमति दे दी गई है, वे सबी चलती रहेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement