Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. यूज हो चुके मास्क से बना दिए गद्दे, खादी भंडार का मालिक गिरफ्तार

यूज हो चुके मास्क से बना दिए गद्दे, खादी भंडार का मालिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के जलगांव में एक अजीबो गरीब खबर सामने आई एक गादी भंडार वाले ने कोरोना मरीजों के इस्तेमाल वाले मास्कों द्वारा ही गद्दी बना कर बेचने के फिराक में था।

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Updated : April 12, 2021 14:17 IST
यूज हो चुके मास्क से बनाए दिए गद्दे, खादी भंडार का मालिक गिरफ्तार
यूज हो चुके मास्क से बनाए दिए गद्दे, खादी भंडार का मालिक गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है। ऐसे में इस समय में बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जलगांव में एक अजीबो गरीब खबर सामने आई एक गादी भंडार वाले ने कोरोना मरीजों के इस्तेमाल वाले मास्कों द्वारा ही गद्दी बना कर बेचने के फिराक में था। उसके बाद उसकी शिकायत एक व्यक्ति द्वारा पुलिस से करने के बाद की उसे तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

महाराष्ट्र खादी भंडार के संचालक अहमद मंसूरी ने कोरोना मरीजों के इस्तेमाल वाले मास्को द्वारा ही गद्दी बना कर बेचने की सोची और उसने वैसे गद्दी बनाई भी और बेचने के फिराक में था। अहमद मंसूरी को गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ धारा 188/269 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले पर बताया कि उसे हमने गद्दी सहित गिरफ्तार किया है। आगे जांच चल रही है जिसमें यह भी जांच की जा रही है कि उसने अबतक कितनी गद्दी बनाई और कितनी बेची है।

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 63,294 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से 349 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 57,987 हो गई। विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में 34,008 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,82,161 हो गई। 

राज्य में दिन में कुल 2,63,137 नमूनों की जांच हुई। राज्य में फिलहाल 5,65,587 मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई में कोविड-19 के 9,986 नए मामले सामने आए हैं और 79 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,023 हो गई। वहीं मुंबई संभाग (शहर और इसके उपनगर) में 19,953 नए मामले सामने आए और 98 लोगों की मौत हो गई। 

यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,84,174 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 21,126 हो गई। पुणे संभाग में 14,653 मामले सामने आए हैं, जिनमें से पुणे शहर में ही सिर्फ 6,923 मामले सामने आए। वहीं नागपुर संभाग में 10,134, नासिक संभाग में 8,146, कोल्हापुर संभाग में 1,036, औरंगाबाद संभाग में 3,015, लातूर संभाग में 4,981 और अकोला संभाग में 1,376 मामले सामने आए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement