मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट धारावी और माहिम में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। धारावी में आज कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले और माहिम में 14 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में संक्रमण के मामले बढ़कर 1425 हो गए हैं जबकि माहिम में यह आंकड़ा बढ़कर 263 तक पहुंच गया है। माहिम में जिस 52 साल के शख्स की मौत दो दिन पहले हुई थी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
केंद्रीय पुलिस सशस्त्र पुलिस बल तैनात
धारावी और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों में बृहस्पतिवार को केंद्रीय पुलिस सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को तैनात कर दिया गया ताकि कोरोना वायरस पर काबू के लिए लॉकडाउन लागू करने में नगर पुलिस को मदद मिल सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारावी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक कंपनी को स्थानीय पुलिस के साथ तैनात किया गया है। इससे पहले बुधवार की रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सख्त लॉकडाउन लागू करने के लिए दक्षिण मुंबई के भेंडी बाजार में फ्लैग मार्च किया।