Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में 24 घंटों के भीतर 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित एक की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटों के भीतर 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित एक की मौत

कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 22, 2020 12:17 IST
Mumbai Police
Image Source : AP Mumbai Police
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण लगातार गहराता जा रहा है। यहां 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है। हालात इतने खराब हैं​ कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर 55 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 1 पुलिस कर्मी की मौत हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावित पुलिस कर्मियों की संख्या भी 4100 के पार पहुंच गई है। 
 
महाराष्ट्र पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पुलिस महकमे में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 55 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान राज्य में 1 पुलिस कर्मी की मौत हो चुकी है। राज्य में सिर्फ पुलिस कर्मियों की बात करें तो अभी तक 4103 पुलिस कर्मी इस घातक बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 60161 है। वहीं 6170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी तक राज्य में 132075 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 65744 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। 

देश में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 425282 

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और रोजाना अब कई हजार मामले सामने आ रहे हैं साथ में यह वायरस रोजाना सैंकड़ों लोगों की मौत का कारण भी बन रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 14821 नए मामले सामने आए हैं, यानि हर मिनट देश में 10.29 नए केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में सामने आए 14821 नए कोरोना वायरस मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 425282 हो गया है। कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से देश में 445 लोगों की जान गई है, यानि हर घंटे यह वायरस देश में 18.54 लोगों की मौत का कारण बन रहा है। देश में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर 3 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर हुई 445 लोगों की मौत के बाद अब देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13699 हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement