Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोरोना संकट: शिरडी ट्रस्ट का फैसला, रात 9 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे तक दर्शन और प्रसाद ग्रहण की नही होगी अनुमति

कोरोना संकट: शिरडी ट्रस्ट का फैसला, रात 9 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे तक दर्शन और प्रसाद ग्रहण की नही होगी अनुमति

शिरडी के साई बाबा मंदिर में अब नए कोविड-19 नियमो के तहत भक्तो को रात 9 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे तक दर्शन/प्रसाद ग्रहण की अनुमति नही होगी।

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Updated : December 26, 2021 15:01 IST
साईबाबा मंदिर
Image Source : FILE PHOTO साईबाबा मंदिर

मुंबई: साईबाबा शिरडी ट्रस्ट की सीईओ आईएएस अफसर भाग्यश्री ने बताया है कि रात 9 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे तक साईबाबा मंदिर के लड्डू सेंटर,प्रसादालय जिसमे एक बार में 1 हजार से भक्त प्रसाद भोजन ग्रहण करते है,साईबाबा का प्रसाद,सब सेंटर बन्द रहेंगे। 

धारा 144 के तहत पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है। इस बात की जानकारी सीईओ भाग्यश्री ने दी है।

दरअसल, रात्रि में दर्शन को लेकर मान्यता ये है कि भक्तों के दर्शन करने से बाबा सब मनौतियां पूरी करते हैं। साथ ही रात 10.30 की शयन आरती और प्रात 4.30 की काकड आरती में भी भक्त शामिल नहीं हो पाएंगे। ओमीक्रॉन के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए गाइड लाईन का साई संस्थान ने लागू किया है। अहमदनगर जिले में ओमीक्रॉन का एक मरीज सामने आ चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement