Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Coronavirus: महाराष्ट्र में मामले 83 हजार के करीब, अबतक 2969 की मौत

Coronavirus: महाराष्ट्र में मामले 83 हजार के करीब, अबतक 2969 की मौत

महाराष्ट्र से रविवार को 2739 लोग सामने आए, जिसेक बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 82,968 हो गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 06, 2020 20:26 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

मुंबई. महाराष्ट्र से रविवार को कोरोना वायरस से 120 लोगों की मौत हो गई और 2739 नए मरीज सामने आए। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 82,968 हो गए। महाराष्ट्र में अबतक 37,390 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 2969 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र सरकार रेमडेसिविर दवा की 10,000 शीशियां खरीदेगी

महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर दवा की 10,000 शीशियां खरीदेगी। जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह महंगी दवा राज्य में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।

टोपे ने ट्वीट किया,‘‘जीओएम द्वारा रेमडेसिविर की 10,000 शीशियां खरीदी जायेंगी । प्रयोगशाला, पशु और क्लीनिकल अध्ययनों से प्राप्त सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका एमईआरएस-कोव और सार्स के संदर्भ में भरोसेमंद परिणाम रहा है, और यह बीमारी भी कोरोना वायरस से होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि इसका कोविड-19 के उपचार में कुछ सकारात्मक प्रभाव रहा है। यह महंगी दवा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।’’

With inputs from Bhasha

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement