मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 5182 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 8,066 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। बयान में कहा गया है कि अब तक 17,03,274 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 85,535 है। अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,10,59,305 जांच की जा चुकी है। वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबरे हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,22,943 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मरीजों का 4.44 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 35,551 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जबकि इसी अवधि के दौरान 40,726 मरीज स्वस्थ हुए। मंत्रालय ने कहा है, ‘‘इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 5,701 की कमी आई है। स्वस्थ हुए इन मरीजों की संख्या पिछले छह दिनों से लगातार सामने आ रहे प्रतिदिन के नये मामलों से अधिक है।’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर इस रोग से स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर 94.11 प्रतिशत हो गई है और कुल 89,73,373 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वस्थ हुए मरीजों और उपचाराधीन मामलों के बीच अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।’’ मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए नये मरीजों में 77.64 प्रतिशत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
केरल में सर्वाधिक संख्या में कोविड-19 के मरीज स्वस्थ्य हुए और यह आंकड़ा 5,924 है, जबकि दिल्ली में प्रतिदिन 5,329 मरीज और महाराष्ट्र में 3,796 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से संक्रमण के 75.5 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं।