मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 933 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 17,512 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 34 और लोगों की मौत हुई है। बीएमसी ने बताया कि आज दिन में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 334 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, अभी तक कुल 4,568 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में 650 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीएमसी ने बताया कि 933 नए मामलों में से 231 ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट 11-12 मई को विभिन्न लैब से आयी है। मुंबई के धारावी इलाके में अभी तक कुल 1,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करे तो यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 1,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है।
इसके अलावा शुक्रवार को 505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद अब 6,564 हो गई है। बयान में कहा गया है कि 49 में 36 लोगों की मौत मुंबई में हुई। इसके अलावा संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं। राज्य में अब तक दो लाख 50,436 लोगों की जांच की जा चुकी है।