मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 2940 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढकर 44, 582 हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत के साथ राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,517 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि यह लगातार छठा दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों की संख्या दो हजार से अधिक है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अबतक 12,583 लोग संक्रमण मुक्त होने के बाद घर लौट चुके हैं जबकि 30,474 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी के मुताबिक अबतक 3,32,777 नमूनों की जांच की गई है।
मुंबई शहर में 1751 नए केस
बात अगर मुंबई शहर की करें तो यहां आज 1751 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 329 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 27 लोगों की मौत हो गई। मुंबई शहर में अबतक 27,068 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7080 लोगों कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं और 909 लोगों की मौत हो गई है।
धारावी में 53 नए मामले
मुंबई के धारावी से 53 नए मामले सामने आने के बाद इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,478 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति की मौत के बाद यहां मरने वालों की संख्या 57 हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि माटुंगा श्रमिक शिविर में बृहस्पतिवार शाम से 15 नए मामले सामने आए है, जिनमें एक नौ वर्षीय बच्ची भी शामिल है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं।