मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 678 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,974 पहुंच गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया राज्य में पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 548 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में 678 नए मामलों सहित कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,974 है जिनमें से अब तक 548 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2,115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 10,311 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 1,70,139 लोगों की जांच की गई है।
वहीं मुंबई के आंकड़ों के अनुसार यहां रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए हैं और 21 रोगियों की मौत हो गई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद बढ़कर 8,613 और मृतकों की संख्या 343 हो गई है।अधिकारी ने कहा, ''मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 441 और मौत के 21 मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 8,613 और मृतकों की संख्या 343 हो गई है।'' उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए 441 लोगों में वे 60 लोग भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट रविवार को आई है।
उन्होंने 30 अप्रैल से एक मई के बीच जांच कराई थी। अधिकारी ने कहा, ''बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने 100 और रोगियों को छुट्टी दी है, लिहाजा ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,804 हो गई है।'' शहर में अब भी 6,466 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।