Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Corona: Maharashtra में मिले 12,608 नए मरीज, एक्टिव केस- 1,51,555

Corona: Maharashtra में मिले 12,608 नए मरीज, एक्टिव केस- 1,51,555

नए मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 72 हजार 734 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 14, 2020 22:00 IST
coronavirus cases in maharashtra till 14 august । Corona: Maharashtra में मिले 12,608 नए मरीज, एक्टि- India TV Hindi
Image Source : PTI Corona: Maharashtra में मिले 12,608 नए मरीज, एक्टिव केस- 1,51,555

मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 हजार 608 नए मरीज मिले, 10 हजार 484 मरीज ठीक हुए जबकि 364 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 72 हजार 734 हो गई है। कुल मामलों में से 1 लाख 51 हजार 555 एक्टिव केस हैं, 4 लाख 1 हजार 442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 19 हजार 427 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के नौ नए मामले

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को नौ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,658 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2312 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 87 मरीज उपचाराधीन हैं।

बीएमसी ने इलाके में होने वाली मौतों का आंकड़ा साझा करना बंद कर दिया है। बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम आते हैं। अधिकारी के मुताबिक, जी-नॉर्थ वार्ड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,777 मामले सामने आए हैं। धारावी के अलावा, जी-नॉर्थ में दादर और माहिम इलाके हैं जहां क्रमशः 2152 और 1967 मामले आए हैं।

नागपुर में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,036 नए मामले

नागपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,036 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 12,745 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 27 मरीजों की मौत हो गई जबकि 123 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक कुल 447 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 316 मरीज नागपुर शहर के थे और 131 मरीज नागपुर के ग्रामीण इलाकों से थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement