मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 53 मृतकों में से 19 मुंबई से हैं जबकि नासिक जिले के मालेगांव में 14, पुणे और जलगांव में पांच-पांच, धुले में दो, धुले (ग्रामीण), पिंपरी-चिंचवाड़, अहमदनगर, औरंगाबाद, नंदुरबार, सोलापुर और वसाई-विरार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा, ''मालेगांव में 27 से 10 मई के बीच 14 लोगों की मौत हुई, जिसकी जानकारी आज मिली है। यहां मध्य प्रदेश के एक निवासी की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है।''
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने मुंबई के बारे में बताया कि मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 875 नये मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमितों हुए लोगों की संख्या 13,564 हो गई है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से शहर में 19 लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक संक्रमण से कुल 508 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि शहर में इलाज के बाद अभी तक 3,004 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।