Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra: कुल मामले 50 हजार के पार, अबतक 1635 लोगों की मौत

Maharashtra: कुल मामले 50 हजार के पार, अबतक 1635 लोगों की मौत

राज्य में अबतक 50,231 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, इनमेंसे 33,988 एक्टिव केस है, जबकि अबतक 1635 लोगों की मौत हो चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 24, 2020 22:10 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Representational Image

मुंबई. महाराष्ट्र से रविवार को कोरना वायरस के 3041 नए मरीज सामने आए और 58 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 50 हजार पार कर गई। राज्य में अबतक 50,231 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 33,988 एक्टिव केस है, जबकि अबतक 1635 लोगों की मौत हो  चुकी है। रविवार को राज्य में 1196 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में अबतक 14,600 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।

आपको बता दें कि रविवार लगातार 8वां ऐसा दिन था जब महाराष्ट्र में कोरोना के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए। रविवार को  हुईं 58 मौतों में से 39 मुंबई, पुणे  और सोलापुर में 6-6, औरंगाबाद में 4 और लातूर, मीरा भयंदर और ठाणे में 1-1 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र के कुल मामलों में से अकेले मुंबई से अबतक 30,542 मामले सामने आए हैं। इस वक्त राज्य में 4,99,387 home quarantine और 35,107 लोग institutional quarantine हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा खराब हालत Mumbai Metropolitan Region की है, जहां से अबक 38,585 मरीज सामने आए और 1110 मौत हुईं हैं। पुणे में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यहां रविवार को कुल मामले बढ़कर 5075 हो गए। अबतक पुणे डिवीजन में 6562 मामले सामने आए हैं और 309 लोगों की मौत हुई है। नासिक डिवीजन में अबतक 1570 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। कोल्हापुर से 504 मामले, औरंगाबाद से 1446, लातूर से 226 मामले, अकोला से 733 मामले सामने आ चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement