Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Corona XE Variant: महाराष्ट्र में कोरोना के XE वेरिएंट की पुष्टि, देश में अब तक मिले कुल 2 मामले

Corona XE Variant: महाराष्ट्र में कोरोना के XE वेरिएंट की पुष्टि, देश में अब तक मिले कुल 2 मामले

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के XE वेरिएंट का एक मामला सामने आया और इस दौरान केरल में संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में पिछले एक दिन के संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2022 21:18 IST
Corona's new XE variant confirmed in Maharashtra - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Corona's new XE variant confirmed in Maharashtra 

Highlights

  • महाराष्ट्र में कोरोना के XE वेरिएंट का एक मामला
  • वडोदरा की यात्रा से लौटा था 67 वर्षीय एक व्यक्ति
  • XE वेरिएंट BA.2 वेरिएंट से कहीं ज्यादा संक्रामक

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के XE वेरिएंट का एक मामला सामने आया और इस दौरान केरल में संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में पिछले एक दिन के संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने वडोदरा की यात्रा करने वाले 67 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस के XE वेरिएंट का पता चला है। 

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक संक्रमण के 78,75,080 मामले सामने आए और कोविड-19 से 1,47,816 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच केरल में संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 21 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 65,35,748 मामले सामने आ चुके हैं और 68,360 मरीजों की मौत हो चुकी है। केरल में अभी कोरोना के 2,293 मरीज सक्रिय हैं। 

केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में शनिवार को संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई। लद्दाख में अभी कोविड-19 के नौ मरीज उपचाराधीन हैं। बताते चलें कि भारत में XE वेरिएंट का पहला केस मुंबई में पाया गया है। वहीं महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के वडोदरा में भी XE वैरिएंट का मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का ये वैरिएंट काफी संक्रामक है, जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता है। कोरोना का XE वैरिएंट  BA.2 वाले वैरिएंट से कहीं ज्यादा संक्रामक है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement