महाराष्ट्र में बीजेपी की हुई बुरी हार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है, जिस पर विपक्ष ने तंज कसा है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि हार जीत की जिम्मेदारी मुखिया की ही होती है। दोनों में फडणवीस जो करना चाहते है वो करे। उन्होंने कहा, ''हो सकता है ढाई साल पहले उनकी मुख्यमंत्री बनने की मंशा थी, वो पूरी नहीं हुई। आज रिजाइन करके ठाणे का जो शेर है उसकी कुर्सी पर उनकी नजर होगी।''
वडेट्टीवार ने आगे कहा, जो जीत की जिम्मेदारी लेते हैं, वे हार की भी जिम्मेदारी लेते हैं। देवेंद्र फडणवीस एक जुझारू और बड़े नेता हैं। उत्तर प्रदेश में चीफ मिनिस्टर को हटाने की बात चल रही थी उन्हें लगा उन्हें हटाएंगे उससे पहले मैं ही हट जाता हूं। जैसा उत्तर प्रदेश में लगा वैसा ही महाराष्ट्र में भी बड़े नेताओं को लगा।
फडणवीस को साइड लाइन कर रहा बीजेपी हाईकमान?
जब उनसे पूछा गया कि क्या देवेंद्र फडणवीस को ऐसा लगा कि बीजेपी हाईकमान उन्हें साइड लाइन कर रहा है, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन जनता ने जो रिजल्ट दिया है वही आने वाले विधानसभा चुनाव तक बना रहे यही हमारी इच्छा है। हमें जिताते रहे। आने वाले विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर लड़ेंगे। फिलहाल तो राज्य में जो सरकार चल रही है वह कई लोगों को तोड़कर बनाई गई है। उन्हें बाहर निकलना ही हमारा काम होगा।''
उन्होंने कहा, आज इंडिया गठबंधन के बैठक में जो भी फैसला होगा हम सभी उसे मानेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। नीतीश बाबू हो या चंद्रबाबू नायडू दोनों को इन लोगों ने तकलीफ तो दी है। नीतीश कुमार पर एक बार फिर से भरोसा करने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी आईडियोलॉजी और देश की राजनीति दोनों में थोड़ा सा फर्क है। उन्हें भी यह बात पता है कि अगर सपोर्ट करेंगे तो मोदी-शाह सत्ता में आएंगे और हमारे साथ नया खेल ना हो जाए।
फडणवीस ने क्या कहा?
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने एक राज्य में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य में पार्टी के हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गुजारिश की है कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए। फडणवीस ने कहा, 'राज्य में NDA को जो सेट बैक मिला है, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस हार की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से यह गुजारिश करूंगा कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए।
पार्टी संगठन की दी जाए जिम्मेदारी- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी की जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा जताते हुए आगे कहा कि, मुझे पार्टी संगठन की जिम्मेदारी दी जाए। भविष्य में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मैं सरकार के साथ रहूंगा और मार्गदर्शन करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा, 'मैं सरकार में रहने के बजाए राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहता हूं।'
यह भी पढ़ें-
वादा हो तो ऐसा: अपने ही गढ़ में दिग्विजय सिंह के हारने पर सरपंच ने मुंडवाया सिर, सामने आया VIDEO
असदुद्दीन ओवैसी ने BJP की माधवी लता को रिकॉर्ड अंतर से हराया, आया पहला रिएक्शन