Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जिस अधिकारी से कांग्रेस नेता थे त्रस्त, शिवसेना ने उसे ही सलाहकार बनाया: संजय निरुपम

जिस अधिकारी से कांग्रेस नेता थे त्रस्त, शिवसेना ने उसे ही सलाहकार बनाया: संजय निरुपम

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार के चीफ सेक्रेटरी अजोय मेहता को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्त किये जाने पर नाराजगी जताई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 25, 2020 16:08 IST
Congress leader, Sanjay Nirupam, Shivsena, Uddhav Thackeray
Image Source : FILE Congress leader Sanjay Nirupam

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार के चीफ सेक्रेटरी अजोय मेहता को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्त किये जाने पर नाराजगी जताई है। संजय निरुपम ने एक ट्विट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस फैसले को कांग्रेस को चिढ़ाने वाला फैसला बताते हुए शिवसेना पर सीधा निशाना साधा है। 

संजय निरुपम ने अपने ट्वीटर पोस्ट में लिखा है कि 'महाराष्ट्र के जिस मुख्य सचिव से कंग्रेस के सारे मंत्री त्रस्त बताए जाते हैं, उसके रिटायरमेंट (30 जून) के बाद भी उसे मुख्यमंत्री कार्यालय में एडवाइज़री रोल में बैठाने का निर्णय कांग्रेस को चिढ़ाने वाला निर्णय है। या शिवसेना को कांग्रेस की कोई परवाह नहीं है? ये कैसा गठबंधन है?' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement