महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उद्योगपति अडानी के मुलाकात पर आज कांग्रेस ने करारा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने अडानी की तुलना अल्लू अर्जुन के फिल्मी कैरेक्टर पुष्पा से की। उन्होंने तुलना करते हुए कहा, "अडानी हिंदुस्तान का पुष्पा है, सरकार बनाता है और सरकार उतारने की क्षमता रखने वाला यदि कोई है तो वह अडानी है। जानकारी दे दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिन दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी से मुलाकात की थी। इसी को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।
की इस कैरेक्टर से तुलना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने सीएम फडणवीस और अडानी पर हमला करते हुए कहा, "अडानी हिंदुस्तान का पुष्पा है, वह सरकार बनाता है। सरकार उतारने की क्षमता रखने वाला यदि अभी कोई है वह अडानी है, क्योंकि उनके मर्जी के बिना सरकार नहीं चल सकती है। हां अगर उसकी जरूरत है तो ही सरकार बन सकती है, वह कल की मुलाकात से यह सिद्ध हो गया।"
इंडिया गठबंधन के नेता बदलने पर कही ये बात
इंडिया गठबंधन के नेता बदलने के संबंध में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जो बनी है, वह 25-26 पार्टी मिलकर बनाई गई है, यदि 25-26 पार्टी मिलकर नया नेता चुनने की बात करती है तो होना चाहिए, यह डेमोक्रेसी है, नेता बदलने की बात हो रही उनकी बैठक में एक मत होता है तो रोकने का सवाल नहीं आता, यह कोई नई बात नहीं है।
नितेश राणे के बयान पर कही ये बात
नितेश राणे के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जो संविधान को नहीं मानते हैं उनके लिए क्या ही मान्य है, सरकार की योजना सबके लिए सामान होता है, राज्य हो या देश, इसमें धर्म देखकर जरूरत नहीं दी जाती। उनका ज्ञान है या अज्ञान है यह नहीं बोल सकता। उनकी सत्ता आ गई है। मेरी उनको सलाह है कि उन्हें इस तरीके की बात नहीं करनी चाहिए जिससे दो धर्म के बीच में एक नया विवाद खड़ा हो।