Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव में परिवारों के बीच मुकाबला, कहीं पति-पत्नी, कहीं चाचा बनाम भतीजा, कई सीटों पर टकराएंगे अपने

महाराष्ट्र चुनाव में परिवारों के बीच मुकाबला, कहीं पति-पत्नी, कहीं चाचा बनाम भतीजा, कई सीटों पर टकराएंगे अपने

महाराष्ट्र में कई परिवारों के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे राजनीति में रिश्तेदारों के बीच तकरार और प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय जुड़ रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 10, 2024 15:12 IST
शरद पवार और अजित पवार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शरद पवार और अजित पवार

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर वंशवाद की राजनीति को लेकर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। चुनावी मैदान में कई परिवारों के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे राजनीति में रिश्तेदारों के बीच तकरार और प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय जुड़ रहा है।

पवार परिवार का हाई-प्रोफाइल मुकाबला

महाराष्ट्र के सियासी इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब पवार परिवार के बीच चुनावी टक्कर हो रही है। इस बार बारामती विधानसभा सीट पर शरद पवार की NCP-SP के उम्मीदवार युगेंद्र पवार अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अजित पवार, जो 7 बार बारामती से विधायक रह चुके हैं, इस सीट पर अपनी राजनीतिक पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। यह दूसरा मौका है जब पवार परिवार के गढ़ बारामती में परिवार के ही दो सदस्य आमने-सामने होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनकी ननद सुप्रिया सुले ने बारामती संसदीय सीट से हराया था, जो परिवार में राजनीति को लेकर और भी दिलचस्प मोड़ लाया।

अजित पवार के भतीजे भी चुनावी मैदान में

इसके अलावा अजित पवार के एक और भतीजे रोहित पवार, जो शरद पवार के पोते हैं, कर्जत-जामखेड़ सीट से बीजेपी के राम शिंदे के खिलाफ चुनावी जंग में हैं।

कन्नड़ में पति-पत्नी के बीच टक्कर

छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में एक अनोखा मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना की उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। संजना बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। संजना जाधव के भाई संतोष दानवे बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जालना में भोकरदन से चुनाव लड़ रहे हैं।

देशमुख परिवार भी चुनावी दौड़ में

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदवार अमित देशमुख और उनके भाई धीरज देशमुख क्रमशः लातूर शहर और लातूर ग्रामीण सीट से चुनावी मुकाबले में हैं।

राणे परिवार का भी चुनावी संघर्ष

बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे क्रमशः शिवसेना और बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर कुडाल और कणकवली सीट से चुनावी मैदान में हैं।

ठाकरे परिवार का चुनावी मुकाबला

मुंबई में ठाकरे परिवार के सदस्य भी अलग-अलग सीटों पर चुनावी मुकाबले में हैं। आदित्य ठाकरे, जो शिवसेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) के मौजूदा विधायक हैं, वर्ली सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनकी मौसी के बेटे वरुण सरदेसाई वांद्रे (पूर्व) विधानसभा सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। आदित्य के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

गणेश नाइक और बेटे का चुनावी मुकाबला

गणेश नाइक, जो बीजेपी के उम्मीदवार हैं, ऐरोली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बेटे संदीप नाइक NCP-SP के टिकट पर बेलापुर सीट से चुनावी मुकाबले में हैं।

चुनावी मैदान में गावित परिवार

इस तरह महाराष्ट्र के मंत्री विजयकुमार गावित और उनकी बेटी एवं पूर्व सांसद हिना गावित भी चुनावी मैदान में हैं। मंत्री विजयकुमार गावित बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर नंदुरबार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी बेटी हिना गावित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अक्कलकुवा सीट से चुनावी मुकाबले में हैं।

भुजबल और पाटिल परिवार का चुनावी मुकाबला

एनसीपी के मंत्री छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर भुजबल भी चुनावी मैदान में हैं। छगन भुजबल येवला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि समीर भुजबल नंदगांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, NCP-SP  प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्राजक्त तनपुरे पार्टी के टिकट पर राहुरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

चनावी मैदान में शेलार परिवार

बीजेपी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार और उनके भाई विनोद शेलार क्रमशः वांद्रे (पश्चिम) और मलाड पश्चिम सीट से चुनावी मुकाबले में हैं।

हंबार्डे परिवार का चुनावी मुकाबला

नांदेड में संतुकराव हंबार्डे और उनके भाई मोहनराव हंबार्डे भी एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मुकाबले में हैं। संतुकराव हंबार्डे नांदेड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मोहनराव हंबार्डे कांग्रेस के टिकट पर नांदेड दक्षिण विधानसभा सीट से चुनावी जंग में हैं।

ये भी पढ़ें- 

"एक हैं तो सेफ हैं" वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- इंसाफ है तो इंडिया सेफ है, जानें और क्या कहा

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने BJP के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर किया पलटवार, जानें क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement