Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाथ शिंदे और फडणवीस के बीच छिड़ा कोल्ड वॉर, शिवसेना के 20 विधायक हैं इसकी वजह, जानें मामला

एकनाथ शिंदे और फडणवीस के बीच छिड़ा कोल्ड वॉर, शिवसेना के 20 विधायक हैं इसकी वजह, जानें मामला

महाराष्ट्र की राजनीति में अब एक नया मोड़ आ गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच कोल्ड वार छिड़ गया है। इसकी वजह शिंदे गुटे के 20 विधायक हैं।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Feb 18, 2025 9:21 IST, Updated : Feb 18, 2025 10:42 IST
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस
Image Source : FILE PHOTO एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस में जारी कोल्ड वॉर का एक और मामला सामने आया है। हाल ही में गृह विभाग ने राज्य के सभी विधायक और प्रमुख नेताओं को दी जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की थी।

शिंद गुटे के 20 विधायकों की सुरक्षा कम की गई

इस समीक्षा में जिन विधायक और नेताओं को अब गंभीर खतरा नहीं है, उनकी सुरक्षा में कमी करने का फैसला लिया गया है। गृह विभाग के इस फैसले से सबसे ज्यादा शिंदे सेना के विधायक परेशान हैं क्योंकि शिंदे सेना के 20 विधायकों की सुरक्षा कम की गई है।

40 विधायकों और 12 सांसदों की दी गई थी Y सुरक्षा

दरअसल, उद्धव ठाकरे से बगावत करने के बाद शिंदे सेना के 40 विधायक और 12 सांसदों को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। कुछ विधायकों को Y कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई थी, लेकिन अब सुरक्षा का समीक्षा करने के बाद यह तय किया गया है कि जिन विधायक और पूर्व सांसदों को पहले के मुकाबले अब थ्रेट कम हैं, उनकी सुरक्षा कम की जाए।

बीजेपी और NCP के नेताओं की कम की गई सुरक्षा

गृह विभाग के इस फैसले के शिंदे सेना के कुछ विधायक नाराज हैं। उन्होंने इसकी जानकारी एकनाथ शिंदे को दी है। गृह विभाग ने सिर्फ शिंदे सेना ही नहीं बल्कि एनसीपी और बीजेपी के भी कुछ बड़े नेताओं और विधायकों की सुरक्षा को कम किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement