महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में खासा चुनावी शोर मचा हुआ है। सारे दल इस चुनाव में अपना दमखम लगाकर जनता को रिझाने में लगे हुए हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे ने बयान भी दिया जिससे राजनीतिक हलचल पैदा हो गई। इसी दरमियान राजनीति से उलट एक मानवता की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो सामने आया, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सड़क पर जख्मी पड़े एक युवक की मदद की। मुख्यमंत्री शिंदे कहीं जा रहे थे, इसी बीच उनके सामने एक युवक का एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने तुरंत स्थिति देख अपने काफिले को रोका और जख्मी की मदद की।
घर की ओर आ रहे थे सीएम
घटना 31 अक्टूबर की रात की है, मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे मुंबई के वर्षा बंगले पर मीटिंग खत्म कर ठाणे की ओर जा रहे थे, लेकिन अचानक उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी जो बीकेसी ब्रिज पर गंभीर जख्मी हालत में पड़ा था। साथ ही थोड़ी ही दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी थी। इसके बाद सीएम शिंदे ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और खुद उतरकर जख्मी के पास पहुंचे। सीएम ने उससे जानकारी ली तो पता चला कि वो बाइक पर जा रहा था और सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है।
डॉक्टर को बुलाकर कराया इलाज
इसके बाद सीएम ने मानवता दिखाते हुए तुरंत उनके साथ मौजूद डॉक्टर्स की टीम को बुलाया और जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया। फिर उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की और इसके बाद वो ठाणे आवास के लिए निकले।
सीएमओ ने की पुष्टि
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने उसकी पुष्टि की है और बताया कि चुनावी भागदौड़ के बीच सीएम की संवेदनशीलता देखने को मिली जहां वह स्वयं एक जख्मी को देखकर रुक गए और उन्होंने मदद की।
जानकारी दे दें कि शिवसेना की टूट को लेकर सीएम शिंदे का एक बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे विचारधारा के खिलाफ गए, इसलिए उनकी सरकार को पलट दिया।
ये भी पढ़ें:
'विचारधारा के खिलाफ गए, इसलिए सरकार पलट दी', उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे का बड़ा अटैक