Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद

एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद

सीएम एकनाथ शिंदे आज सुबह राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published : Nov 26, 2024 9:54 IST, Updated : Nov 26, 2024 11:48 IST
एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा।
Image Source : INDIA TV एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा।

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच आज सीएम एकनाथ शिंदे साढ़े दस से 11 बजे तक राजभवन पहुंचे। यहां एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि राज्यपाल ने अगला सीएम चुने जाने तक उन्हें ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किया है। इस मौके पर एकनाथ शिंदे के साथ अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी वाला महायुति गठबंधन विजयी हुआ है। हालांकि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर अभी भी नाम का फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल अगले सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सीएम का नाम तय नहीं

फिलहाल, महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर मुंबई से दिल्ली तक हलचल तेज है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सोमवार को दिल्ली पहुंचे और यहां बैठक हुई। इस बीच बावनकुले ने कहा कि, हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक आयेंगे तब पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। अभी हमें बड़ी जीत मिली है और हम सरकार बनाने में कोई जल्दबाजीं नहीं करेंगे, आराम से सब होगा। मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारे सहयोगी दलों के नेता और बीजेपी के नेता मिलकर तय करेंगे। 

आखिरी दिन आज

बता दें कि महाराष्ट्र के वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज एकनाथ शिंदे आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सीएम पद का नाम तय और शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक इसपर स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर गठबंधन को जीत मिली है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की राय है कि बिना किसी जल्दबाजी के सरकार बनाएंगे और उचित फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

फिर से महाराष्ट्र की DGP बनेंगी रश्मि शुक्ला, सरकार ने जारी किया आदेश

महाराणा प्रताप के वंशज का राजतिलक, और होने लगी पत्थरबाजी; पुलिसकर्मी भी घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement