Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'इकबाल मूसा जैसा आतंकी इनकी रैलियों में नजर आता है', CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

'इकबाल मूसा जैसा आतंकी इनकी रैलियों में नजर आता है', CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके बालहठ की वजह से मेट्रो तीन की परियोजना में विलंब हो गया।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Rituraj Tripathi Published on: October 12, 2024 21:39 IST
Eknath Shinde - India TV Hindi
Image Source : PTI CM शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर हमने विद्रोह नहीं किया होता तो सिर्फ यही खबरें बनती कि बाबू उठा और बाबू सो गया। लेकिन अब वह गली-गली घूम रहे हैं, दिल्ली जा रहे हैं और विनती कर रहे हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ।

मैं लाडली बहना योजना को 1500 की बजाए 3000 रुपए देता: शिंदे

शिंदे ने कहा, 'ये तो सिर्फ फेसबुक लाइव करते रहे। हमारी सरकार अगर नहीं आती तो मुंबई की मेट्रो 3 कभी पूरी नहीं होती। इनके बालहठ की वजह से मेट्रो तीन की परियोजना में विलंब हो गया। अगर ये विलंब ना होता तो मैं लाडली बहना योजना को 1500 की बजाए 3000 रुपए देता।'

शिंदे ने कहा, 'हरियाणा के एग्जिट पोल को देखकर जलेबी बांट रहे थे और जब नतीजे आए तब मुंह छिपाकर भाग गए। हम दिल्ली जाते हैं तो विकास के लिए जाते हैं। मुझे मुख्यमंत्री बनाओ, ये विनती करने के लिए हम दिल्ली नहीं जाते।'

शिंदे ने कहा, 'इकबाल मूसा जैसा आतंकवादी इनकी रैलियों में नजर आता है। हिंदू वोट के बजाय मिले हुए बाकी के वोट आपको मुबारक हों। AIMIM और UBT में कोई फर्क नहीं रह गया है। जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक बाबासाहेब का संविधान रहेगा।'

शिंदे ने कहा, 'राज्य की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार किसानों का है। आपको मेरा मुख्यमंत्री बनना पसंद नहीं क्योंकि मैं गरीब परिवार से हूं। किसान हूं। आपकी तरह मैं धन में नहीं लोटता। मैं वचन देता हूं कि किसी भी समाज पर अन्याय नहीं होने दूंगा।'

शिंदे ने कहा, 'मेरा बाल भी बांका करने की हिम्मत विपक्ष में नहीं है। हमें महाराष्ट्र की इकोनॉमी तीन ट्रिलियन करना है। महायुति को राज्य की जनता बहुमत से जिताएगी। लोकसभा चुनाव में वहा इकट्ठा वोट किए गए और हमारे लोग छुट्टी देखकर घूमने चले गए। वोटर लिस्ट को अपडेट कीजिये। लोकसभा की तरह गाफिल ना रहे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement