Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के इस शहर में दो गुटों में झड़प, जमकर पथराव और आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात

महाराष्ट्र के इस शहर में दो गुटों में झड़प, जमकर पथराव और आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात

महाराष्ट्र के जलगाव शहर में में दो गुटों में झड़प हुई है। झड़प के दौरान जमकर पथराव और आगजनी की भी खबर सामने आई है जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 01, 2025 10:43 IST, Updated : Jan 01, 2025 13:49 IST
महाराष्ट्र के जलगांव में झड़प।
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र के जलगांव में झड़प।

महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों में भीषण झड़प की खबर सामने आ रही है। झड़प के दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना भी हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कथित तौर राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल की पत्नी को ले जा रही गाड़ी को लेकर दो गुटों में तनाव बढ़ा और इसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। घटना के बाद जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कैसे शुरू हुई झड़प?

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाढ़ी गांव में 31 दिसंबर की रात पथराव और आगजनी की घटना हुई है। कथित तौर पर मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने से विवाद पैदा हुआ। इसके बाद पलाढ़ी गांव के कुछ युवक और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता चिल्लाने लगे। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पलाढ़ी गांव में पथराव और आगजनी की।

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना के बारे में कहा है कि बहस मौके पर ही खत्म हो गई थी। हालांकि, लेकिन बाद में इलाके के कुछ लोग गांव के चौराहे पर गए और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद एक और समूह वहां पहुंचा, जिसके बाद झड़पें शुरू हो गईं। पुलिस ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिसबल और दमकल वाहनों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

जलगांव के पलाढ़ी में हुई हिंसा में अब तक 12 से 15 दुकानें जलने की खबर सामने आई है। झड़प के बाद फिलहाल जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। पुलिस की ओर से इस हिंसा में शामिल लगभग 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 9 से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 9 नागरिक गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक उड़ाने की एक और साजिश, पटरी के पास मिला गैस से भरा सिलेंडर, जांच में जुटी पुलिस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement