नागपुर. शराब के नशे में कई बार इंसान होश खो बैठता है और कुछ ऐसा कर गुजरता है, जिसका उसे खुद अंदाजा नहीं होता और फिर बाद में होश आने पर मलाल करने के बजाय आदमी कुछ नहीं कर पाता। ताजा मामला सामने आया है महाराष्ट्र के नागपुर से जहां रविवार को नशे में धुत दो शराबियों ने एक होटल में आग लगा दी।
पढ़ें- यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें
पढ़ें- सियाचीन, लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए DRDO ने बनाया 'Him Tapak', जानिए इसकी खासियतदरअसल, नागपुर में रविवार को दो युवक शंकर तायडे (29 साल) और सागर पटेल (19 साल) शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे चलाए जाने वाले एक होटल में पहुंचे और होटल मालिक से चिकन खिलाने के लिए लेकिन जब होटल मालिक ने चिकन परोसे जाने से इंकार कर दिया तो दोनों भड़क उठे और उन्होंने कथित तौर पर होटल में आग लगा दी।
पढ़ें- 'घर' नहीं संभाल रहा तो ध्यान भटकाने में लगे नेपाली पीएम ओली, भारत को लेकर फिर दिया बयान
पढ़ें- बर्फबारी के बीच भारतीय रेलवे, वीडियो में देखिए बेहद सुंदर नजारा
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शंकर तायडे (29) और सागर पटेल (19) रविवार तड़के बेलतरोडी इलाके के एक होटल में पहुंचे और चिकन की मांग की। उन्होंने बताया कि जब होटल मालिक ने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने वहां आग लगा दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पढ़ें- किसानों का हंगामा, तोड़ दिए बैरिकेडिंग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
पढ़ें- स्कूल में ही होंगे 9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम, इस राज्य के बोर्ड ने दी जानकारी