Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कमाठी विधानसभा सीट से चंद्रशेखर बावनकुले ने भरा नामांकन, बोले- महायुति में कोई विवाद नहीं है

कमाठी विधानसभा सीट से चंद्रशेखर बावनकुले ने भरा नामांकन, बोले- महायुति में कोई विवाद नहीं है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज अपना नामांकन भरा। बता दें कि इस दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि महायुति में किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Avinash Rai Published : Oct 29, 2024 16:51 IST, Updated : Oct 29, 2024 16:51 IST
Chandrashekhar Bawankule filed nomination from Kamathi assembly seat said there is no dispute in Mah
Image Source : INDIA TV चंद्रशेखर बावनकुले ने भरा नामांकन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 20 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज नागपुर के कमाठी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन भरा। उनके नामांकन के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित हजारों की संख्या में महायुति एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। नामांकन से पूर्व सुबह के वक्त चंद्रशेखर बावनकुले ने कोराडी मंदिर जाकर मां जगदंबा की पूजा अर्चना की, इसके बाद घर के सदस्यों ने चंद्रशेखर बावनकुले की आरती उतारी।

 चंद्रशेखर बावनकुल ने भरा नामांकन

इसके बाद चंद्रशेखर बावनकुले कामठी पहुंचकर देवेंद्र फडणवीस के साथ शंखनाद रथ से तहसील कार्यालय की तरफ रवाना हुए। हजारों की संख्या में उनके समर्थक उनकी जय-जयकार एवं भारतीय जनता पार्टी की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। ढोल-नगाड़ों की धुन पर यह रैली निकाली गई। चंद्रशेखर बावनकुले चौथी बार नागपुर के कामठी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि इस सीट से उन्हें साल 2019 में टिकट मिली थी। उसके बाद वह विधान परिषद के जरिए विधायक बनें। भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास करते हुए उन्हें भाजपा महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और 2024 की कामठी निर्वाचन क्षेत्र की सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया।

चंद्रशेखर बावनकुले बोले- महायुति में विवाद नहीं

नामांकन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पार्टी में कोई विद्रोह नहीं है। दो-तीन जगह पर मित्रता पूर्ण चुनाव लड़ा जाएगा, जिसकी घोषणा पार्टी करेगी। फिलहाल सभी सीटों की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर फ्रेंडली फाइट है, उसको घोषित किया जाएगा। महायुति के बीच मनमुटाव नहीं है। बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है। इस दौरान वह बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे। बता दें कि इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement