
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ उद्धव ठाकरे की पार्टी के लिए नुकसानदायक है। धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र में नहीं दिखेगी। उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस का विचारधार अपना लिया तो आज पार्टी बंद करने की नौबत आ गई है। कुंभ को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उनको बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में साफ कर देगी।
उद्धव ठाकरे की पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा था कि ED दो घंटे के लिए उन्हें दे दिया जाए तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उनकी पार्टी में आ जाएंगे, इसका उत्तर देते हुए बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी डिप्रेशन में चली गई है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल उद्धव ठाकरे को किसी तरह का कोई जीत का संकेत नहीं दिखाई दे रहा है और उन्हें यह समझ में आ चुका है कि उनकी पार्टी का भविष्य अब कांग्रेस के साथ मिलकर और ढलान की ओर बढ़ रहा है।
"विपक्ष के पास कोई संभावना नहीं बची है"
चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी दावा किया कि वर्तमान में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 52% वोट मिल चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि विपक्ष के पास कोई संभावना नहीं बची है। उनका कहना था कि उद्धव ठाकरे ने खुद अपने पिता बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचारों को छोड़ दिया है और अब वह कांग्रेस के साथ मिलकर पार्टी का भविष्य तय कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से उनकी पार्टी के लिए नुकसान ही होगा और धीरे-धीरे उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अस्तित्वहीन हो जाएगी।
बावनकुले ने कहा कि तीन साल पहले कहा था कि हम दो हमारे दो ठाकरे की स्थिति रहेगी। रोज उनको लोग छोड़ रहे हैं। उद्धव ठाकरे का बुथ कार्यकर्ता और तालुका का कार्यकर्ता भी अब उनका साथ छोड़ रहा है, जो उनकी पार्टी की कमजोर होती स्थिति का साफ संकेत है। उन्होंने यह भी बताया कि कई प्रमुख नेता, जिनका उद्धव ठाकरे के साथ काफी लंबा जुड़ाव था, अब मोदी सरकार के साथ आना चाहते हैं। बावनकुले का यह भी कहना था कि उद्धव ठाकरे को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस का साथ उनके लिए बेहद नुकसानदायक है।
उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव सहित तमाम नगर पालिका और जिला परिषद के चुनाव महायुति के तहत लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। तीनों पार्टियां अपने-अपने स्तर पर मजबूत हो रही हैं और इसका फायदा चुनाव में मिलेगा। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की महायुति मिलकर ही बीएमसी, महानगरपालिका और जिला परिषद चुनावों में हिस्सा लेगी। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नैतिकता का पालन करना चाहिए और विचार करना चाहिए कि आज उनकी पार्टी को समाप्त होने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।
बीजेपी का डिजिटल मेंबरशिप अभियान
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी अब डिजिटल मेंबरशिप अभियान चला रही है। इस अभियान में लाडली बहन, किसान और बिजली मुफ्त में पाने वाले लाभार्थियों को बीजेपी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, उन्हें यह भी बताया गया है कि वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी से जुड़े हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार के बीच पूरा तालमेल है और एकनाथ शिंदे के साथ रोज बातचीत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे को अपनी पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा गया है और वे इस काम में जुटे हुए हैं। वे जगह-जगह जाकर अपनी पार्टी को बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। बावनकुले ने महायुति की मजबूती को भी स्वीकार करते हुए कहा कि यह सरकार मजबूत है और इसमें कोई संदेह नहीं है।
कुंभ को लेकर लालू यादव के बयान पर पलटवार
RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर बावनकुले ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और 'इंडिया' गठबंधन का विचार कुंभ मेला के खिलाफ है और इनका दृष्टिकोण हिंदू धर्म के खिलाफ है। उनके अनुसार, अगर लालू प्रसाद यादव और 'इंडिया' गठबंधन ने इस तरह से कुंभ मेला की आलोचना जारी रखी, तो उनका जनाधार भी समाप्त हो जाएगा।
बावनकुले ने आगे कहा कि देवी-देवताओं और भारत के गौरवमयी इतिहास पर इस प्रकार की आलोचना जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और 'इंडिया' गठबंधन अगर अपने बयान जारी रखते हैं, तो उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उनका आरोप था कि' इंडिया' गठबंधन का जन्म देश को बर्बाद करने के उद्देश्य से हुआ है और यह गठबंधन देश की संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें-
गुस्सा दिलाने वाला Video: तीन कार से आए गुंडे, सभी खिड़कियों से लटके हुए, खूब मचाया हुड़दंग
महुआ के लालच में पेड़ पर चढ़ा भालू, बिजली का लगा तेज झटका.... फिर जो हुआ VIDEO