Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चंद्रपुर: तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत, इनमें चार एक ही परिवार के, दो सगे भाई भी शामिल

चंद्रपुर: तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत, इनमें चार एक ही परिवार के, दो सगे भाई भी शामिल

तालाब में डूबने वाले पांच युवकों में चार एक ही परिवार के हैं। इनमें दो सगे भाई और दो चचेरे भाई भी शामिल हैं। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 15, 2025 21:09 IST, Updated : Mar 15, 2025 21:09 IST
Rescue Operation
Image Source : INDIA TV रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पांच युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना घोडाझरी तालाब की है, जहां एक ही परिवार के चार लड़के अपने एक दोस्त के साथ तालाब में तैरने गए थे। ये सभी युवक तालाब के पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना चंद्रपुर जिले की नागभीड तहसील के घोडाझरी तालाब की है। यहां शनिवार शाम करीब चार बजे पांचों युवक नहाने पहुंचे थे और तालाब में ही डूब गए। इस हादसे मे जान गंवाने वाले सभी युवक चिमूर तहसील के साठगाव कोलारी गांव के थे।

मृतकों में जनक गावंडे, यश गावंडे, अनिकेत गावंडे, तेजस गावंडे और तेजस ठाकरे शामिल हैं। मृतकों में दो सगे भाई हैं और दो चचेरे भाई हैं। ये चारों युवक गावंडे परिवार के हैं। इसके अलावा इनका एक दोस्त भी इनके साथ नहाने पहुंचा था। इसकी भी डूबने से मौत हो गई।

अग्रेजों के जमाने का है तालाब

घोडाझरी में एक ब्रिटिशकालीन तालाब है। यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। शनिवार और रविवार को बाहर से पर्यटक झील पर आते हैं। शनिवार को चिमूर तहसील के साठगाव कोलारी से छह लड़के पर्यटन के लिए आए थे, उन्होंने दोपहर में घोडाझरी झील का आनंद लिया फिर, लगभग 4 बजे, छह तालाब में तैरने गए। तालाब गहरा होने के कारण सभी छह युवक डूबने लगे। इनमें से 16 वर्षीय आर्यन हेमराज हिंगोली किसी तरह बच गया। बाकी पांच युवक तालाब में डूब गए। सभी की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। 

तालाब में डूबने से बाल-बाल बचे आर्यन ने मौके पर मौजूद नागरिकों को घटना के बारे में बताया, जिसके तुरंत बाद नागभीड़ पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे के सर्च के बाद पांचों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। एक ही परिवार के चार युवकों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया और पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(चंद्रपुर से मिलिंद दिंन्डेवार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement