Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'देश में जाति जनगणना जरूर होगी, तोड़ देंगे 50% आरक्षण की दीवार', RSS के गढ़ में राहुल का ऐलान

'देश में जाति जनगणना जरूर होगी, तोड़ देंगे 50% आरक्षण की दीवार', RSS के गढ़ में राहुल का ऐलान

राहुल गांधी ने संघ के गढ़ नागपुर में संविधान के मुद्दे पर बीजेपी और RSS का सीधे-सीधे नाम लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में जाति आधारित जनगणना जरूर होगी और इस प्रक्रिया से दलितों, अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published : Nov 06, 2024 16:04 IST, Updated : Nov 06, 2024 16:08 IST
rahul gandhi
Image Source : PTI कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना नैरेटिव लेकर महाराष्ट्र के मैदान में उतर आए हैं। राहुल लोकसभा चुनाव वाला ही नैरेटिव विधानसभा चुनाव में चलाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में अपने कैम्पेन की शुरुआत नागपुर से की। वो सबसे पहले दीक्षाभूमि पहुंचे जहां बाबा साहेब अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था। यहां राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो संविधान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। राहुल ने लोकसभा चुनाव में 'संविधान खतरे में है' का नैरेटिव सेट किया था जिसका इंडी अलायंस को चुनाव में फायदा मिला। आज भी राहुल गांधी ने संविधान के मुद्दे पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का सीधे-सीधे नाम लेकर हमला बोला है।

'जाति जनगणना से दलितों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा'

राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति आधारित जनगणना जरूर होगी और इस प्रक्रिया से दलितों, अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा। नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जाति जनगणना से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। हर किसी को पता चल जाएगा कि उनके पास कितनी ताकत है और उनकी भूमिका क्या है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘हम 50 प्रतिशत (आरक्षण सीमा) की दीवार भी तोड़ देंगे।’’

'संविधान एक किताब नहीं, जीवन जीने का एक तरीका है'

उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आरएसएस और भाजपा के लोग संविधान पर ‘‘हमला’’ करते हैं, तो वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं।

'अदाणी की कंपनी में एक भी दलित, ओबीसी या आदिवासी नहीं मिलेगा'

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘अदाणी की कंपनी के प्रबंधन में आपको एक भी दलित, ओबीसी और आदिवासी नहीं मिलेगा। बरेली में मैंने गलती से कह दिया कि जितने अफसर हैं अपना परिचय दे दीजिए, उसमें मुझे एक दलित नाम नहीं सुनाई दिया, एक ओबीसी नाम उसमें नहीं सुनाई दिया। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आप सिर्फ 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन जब मैं किसानों की कर्ज माफी की बात करता हूं तो मुझ पर हमला किया जाता है।’’

एक मंच पर होंगे राहुल, उद्धव और शरद पवार

राहुल नागपुर के बाद मुंबई जाएंगे जहां महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी आज चुनाव प्रचार का आगाज करेगा। मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेता साझा गारंटी पत्र जारी करेंगे। इसके बाद मुंबई के बीकेसी मैदान में MVA की साझा रैली होगी जिस दौरान राहुल के अलावा उद्धव ठाकरे और शरद पवार मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी, भाषण के बीच में बोले- ‘अभी 15 मिनट बाकी हैं’

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बड़ी खबर, राज ठाकरे के बेटे को समर्थन नहीं देगी BJP, लेकिन इस सीट पर सपोर्ट का वादा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail