Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में कैशकांड! विनोद तावड़े ने बताया क्यों आए थे वह होटल? आरोपों पर BJP की भी सफाई

वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में कैशकांड! विनोद तावड़े ने बताया क्यों आए थे वह होटल? आरोपों पर BJP की भी सफाई

बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि जिस होटल में तावड़े ठहरे थे। उस होटल के मैनेजर ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। होटल प्रशासन की तावड़े और बीजेपी के साथ मिलीभगत लगती है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 19, 2024 16:41 IST, Updated : Nov 19, 2024 16:58 IST
विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप
Image Source : FILE PHOTO विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप

महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू होने को केवल 15 घंटे बचे हैं। वोटिंग से पहले ही एक बड़ा सियासी खेल सामने आया है। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगा है कि वह विरार के होटल में लोगों को 5 करोड़ कैश बांट रहे थे। इसी बीच बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर होटल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच पुलिस होटल पहुंची और विनोद तावड़े को मुश्किल से होटल के बाहर निकाला। 

बैग में रखा था कैश

इस दौरान बहुजन अघाड़ी नेताओं ने तावड़े के साथ धक्का-मुक्की भी की। बहुजन अघाड़ी नेताओं ने कई डायरी, एक बैग दिखाया और कहा कि ये सब तावड़े का है। आरोप लगाया कि इसी बैग में रखा कैश तावड़े बांट रहे थे। अपनी डायरी में कैश का हिसाब भी नोट किया।

MVA अपनी हार को भांपकर लगा रही ये आरोप-BJP

इस पूरे मामले पर बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है। महा विकास आघाडी (MVA) हार को भांपकर ये आरोप लगा रही है। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

‘पब्लिसिटी स्टंट’ से ज्यादा कुछ नहीं- BJP

आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी नेता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘एमवीए पहले ही हार चुका है। इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर जो कर रहे हैं वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ से ज्यादा कुछ नहीं है।’ 

तावड़े ने बताया क्यों आए थे होटल?

मामला सामने आने के बाद विनोद तावड़े ने दावा किया कि चुनाव में वोटिंग कैसे होगी? इसका मार्गदर्शन करने के लिए वो आए थे। इस बीच ये सारी घटनाएं हो गईं। विनोद तावड़े के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम ने उनकी गाड़ी, रूम और बैग की जांच भी की है। तावड़े ने कहा पुलिस चाहे तो CCTV फुटेज की जांच कर ले मैं पैसे नहीं बांट रहा था।

होटल में इस मुद्दे पर हो रही थी बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है। मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं।' 

निकाली जाए CCTV फुटेज

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं। पूरी पार्टी मुझे जानती है...फिर भी, मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।'

चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग

बता दें कि हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया, ‘बीजेपी के कुछ नेताओं ने मुझे सूचित किया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं। मुझे लगा कि उनके जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता इतना नीचे नहीं गिरेंगे, लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा। मैं निर्वाचन आयोग से उनके और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’

भाषा इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement