Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में Cash for Vote के मामले में FIR, बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप

महाराष्ट्र में Cash for Vote के मामले में FIR, बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप

बहुजन विकास अघाड़ी के बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उस होटल में जांच की, जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 19, 2024 16:56 IST, Updated : Nov 19, 2024 20:08 IST
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े
Image Source : PTI भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े

पालघर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा है। पालघर के डीएम गोविंद बोडके ने बताया कि विरार के विवांता होटल में कैश कांड के मामले में तीन अलग-अलग FIR दर्ज किए गए हैं। पहले FIR में विनोद तावडे़ का नाम है। तावडे़ पर आरोप है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद वह गैर कानूनी तरीके से इस होटल में ठहरे थे। चुनाव प्रचार खत्म होने के 48 घंटे तक कोई भी दूसरे विधानसभा क्षेत्र का शख्स आकर किसी और विधानसभा क्षेत्र में रुक नहीं सकता। इस वजह से यह एफआईआर दर्ज किया गया है।

तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज

दूसरा फिर जिस कमरे से कैश बरामद हुआ है उसे कमरे को बुक करने वाले शख्स के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमे भाजपा प्रत्याशी राजन नाइक का नाम है। कुल चार कमरा बुक किए गए थे जिसमें से 405(9लाख), 410 (72500 रुपये मिले) और 416(14 हज़ार) में कैश बरामद हुए हैं। कैश 9 लाख 93500 बरामद किए गए हैं। 17 हज़ार, 57 हज़ार और तीसरी FIR विवांता होटल में की गई इलीगल प्रेस कांफ्रेंस के सिलसिले में दर्ज हो रही है। कलेक्टर के मुताबिक वह देख रहे हैं कि आखिर इस इलीगल प्रेस कॉन्फ्रेंस को किसने अंजाम दिया उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

चुनाव अधिकारी ने दी ये जानकारी

नालासोपारा विधानसभा चुनाव अधिकारी शेखर घाडगे ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि यहां एक राजनीतिक दल की बैठक चल रही है। जब हमारी टीम यहां पहुंची तो देखा कि एक बैठक चल रही थी। यहां कुछ मात्रा में नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दो मामलों की तलाश जारी है। इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

विनोद तावड़े जिस रूम में ठहरे थे वहां से 9 लाख रुपये बरामद

बता दें कि महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता तावड़े ने ठाणे में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं। हालांकि, बीजेपी नेता ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और तावड़े पर 5 करोड़ रुपये नकद बांटने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। दिलचस्प बात यह है कि होटल के कमरा नंबर 406 से 9 लाख रुपये से ज्यादा बरामद किए गए। इसी कमरे में विनोद तावड़े ठहरे हुए थे।

चुनाव आयोग को जांच करानी चाहिए: तावड़े

वहीं, विनोद तावड़े ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि नालासोपारा के विधायकों की एक बैठक चल रही थी। मैं वहां चुनाव आचार संहिता के नियमों को समझाने गया था। तावड़े ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनकी गाड़ी, बैग और रूम की जांच की है। रूम नंबर  406 से 9 लाख 53 हजार कैश बरामद किए गए हैं। फिर भी मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने तुलजाभवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रार्थना की कि महाराष्ट्र में भ्रष्ट राक्षसों का शासन समाप्त हो। मैंने प्रार्थना की है कि एक ऐसी सरकार आए जो महाराष्ट्र की संस्कृति को सुशोभित करेगी। यहां आते समय भी, मेरा बैग चेक किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला। मुझे आप लोगों से पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग में पैसे मिले थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail