Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. दिल दहला देने वाला हादसा: कार के आर पार हुई सड़क किनारे की रेलिंग, एक की मौके पर ही मौत- Video

दिल दहला देने वाला हादसा: कार के आर पार हुई सड़क किनारे की रेलिंग, एक की मौके पर ही मौत- Video

नागपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा देखने को मिला है। सड़क किनारे की रेलिंग कार के आर पार हो गई है। इस घटना में एक की मौत भी हो गई है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 27, 2024 12:11 IST, Updated : Nov 27, 2024 13:13 IST
कार का दर्दनाक हादसा।
Image Source : INDIA TV कार का दर्दनाक हादसा।

नागपुर के कामठी में एक एसा सड़क हादसा हुआ जिसे देखकर सभी स्तब्ध रह गए। कामठी परिसर के गरुड़ चौक के पास भयंकर हादसा हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, कामठी से तीन दोस्त एक कर में सवार होकर नागपुर की ओर जा रहे थे। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी की रेलिंग पर लगी टिन कार को बीच से फाड़ते हुए आर पार हो गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टक्कर से रेलिंग टूट कर उखड गई और इंजन को चीरती हुई कार के आर पार हो गई। कार की गति इतनी ज्यादा थी कि नियंत्रण छूटते ही कार पूरी तरह बेकाबू होकर हाईवे के किनारे लगी टीन की रेलिंग में जा भिड़ी। रेलिंग का टीन कार के बोनट और इंजन को चीरते हुए बीच से आर पार हो गया।

मृतकों की हुई पहचान

कार में सवार होकर तीन व्यक्ति- रोशन नाइक, आमिर शब्बीर और अभिषेक परमार अपने काम पर जा रहे थे। गरुड़ चौक के पास कार चालक से अनियंत्रित हो गई। नियंत्रण छुटते ही कार बेकाबू होकर गरुड़ रोड डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए चकनाचूर हो गई। उसमें सवार तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से रोशन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

रेलिंग की टिन पिछली सीट को भी चिरकर करीब 10 फुट पीछे तक चली गई। इसमें पिछली सीट पर बैठ रोशन की गर्दन पर गंभीर चोट लगी। कार की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद ज़ख्मियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस की शिकायत पर आमिर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त नागपुर एयरपोर्ट पर ठेकेदारी का काम करते थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement