Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में बस के किराये में की गई वृद्धि, एमएसआरटीसी ने लिया फैसला

महाराष्ट्र में बस के किराये में की गई वृद्धि, एमएसआरटीसी ने लिया फैसला

राज्य सरकार द्वारा संचालित परिवहन उपक्रम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि एमएसआरटीसी को इस कदम से अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुख्य रूप से डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण किराए में लगभग 17.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 25, 2021 18:55 IST
महाराष्ट्र में बस के किराये में की गई वृद्धि, एमएसआरटीसी ने लिया फैसला
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE महाराष्ट्र में बस के किराये में की गई वृद्धि, एमएसआरटीसी ने लिया फैसला 

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने सोमवार की मध्यरात्रि से सभी प्रकार की बस सेवाओं के लिए किराए में वृद्धि करने का फैसला किया। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण यह फैसला किया गया है। 

राज्य सरकार द्वारा संचालित परिवहन उपक्रम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि एमएसआरटीसी को इस कदम से अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुख्य रूप से डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण किराए में लगभग 17.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। 

संशोधित किराया मध्यरात्रि से प्रभावी होगा। एमएसआरटीसी तीन साल के अंतराल के बाद अपने बस किराए में संशोधन कर रहा है।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दिन में हुई बैठक में एमएसआरटीसी के किराए में वृद्धि को मंजूरी दी। एमएसआरटीसी में कर्मचारियों की संख्या 95,000 है और 16,000 बसों का बेड़ा है।

MSRTC पुणे डिवीजन दीवाली पर बसों और मार्गों को बढ़ाएगी

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) पुणे डिवीजन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए बसों और मार्गों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि यात्रियों की संख्या कम होने के कारण मंडल फिलहाल घाटे में चल रहा है, लेकिन उसने इस साल दिवाली के लिए मार्गों को बढ़ाने की योजना बनाई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement