Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई के मालाड में चार मंजिला इमारत गिरी, आठ बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, सात लोग घायल

मुंबई के मालाड में चार मंजिला इमारत गिरी, आठ बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, सात लोग घायल

मालाड वेस्ट के मालवणी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। हादसा रात 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ जब अचानक पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 10, 2021 13:58 IST
मुंबई के मालाड में चार...
Image Source : PTI मुंबई के मालाड में चार मंजिला इमारत गिरी,  11 लोगों की मौत, 7 घायल

मुंबई: मालाड वेस्ट के मालवणी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ जब अचानक पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और डिसास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवम बचाव का काम शुरू किया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बगल का एक मकान जो ग्राउंड प्लस 3 का था उसे भी BMC और पुलिस ने एहतियातन खाली करा लिया है। ,

इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की चेतावनी देने के बाद कि मलबे के विशाल टीले के नीचे कुछ और लोग फंस सकते हैं, उन्हें निकालने के प्रयास किए गए। मारे गए पीड़ितों में से अधिकांश नाबालिग हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रात भर के ऑपरेशन में अन्य 17 को बचाया था, जो दिन के समय रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद जारी रहा।

स्थानीय विधायक और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अन्य शीर्ष पुलिस और नागरिक अधिकारियों के अलावा बचाव और राहत कार्यों का निर्देश दिया।

जिन पीड़ितों की पहचान की गई ह, उनके नाम हैं : अरिफा शेख, (9) झोनी इराना, (13) और एक ही परिवार के नौ सदस्य - अल्फिसा एस सिद्दीकी, (18 महीने) अफिना एस सिद्दीकी (6) साहिल एस सैय्यद (9), अलीशा एस. सिद्दीकी, (10) ताहिर एस. सिद्दीकी, (12) तौफिक एस. सिद्दीकी, (15) रायसाबानो एस. सिद्दीकी, (40) इशरतबानो एस. सिद्दीकी, (40) और शफीक एम. सिद्दीकी, (45)।

बीआर अंबेडकर शताब्दी अस्पताल में भर्ती 7 में से कम से कम 3 की हालत गंभीर है, जबकि एक को मामूली चोटों के इलाज के बाद आज सुबह छुट्टी दे दी गई। आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में 3-4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और राज्य ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एजेंसियों को तैयार कर लिया है। इनपुट-एजेंसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement