Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को धमकी की कॉल मिली, जिसमें दावा किया गया कि एक शख्स विस्फोटक सामाग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Updated on: November 14, 2024 10:58 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर को धमकी की कॉल मिली, जिसमें दावा किया गया कि मोहम्मद नाम का एक शख्स विस्फोटक सामाग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है। इस कॉल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

CISF की टीम ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और सहार पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया और विस्तृत जांच शुरू की गई।

सूत्रों के अनुसार, कॉल करने वाले ने किसी खास फ्लाइट का जिक्र नहीं किया और दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास अचानक कॉल बंद कर दी। इसके बाद अधिकारियों ने इस कॉल की जांच शुरू कर दी और संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विस्फोटक सामग्री नहीं हुई बरामद

एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया है और पुलिस यात्री विवरण की जांच कर रही है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने कहा कि इस समय तक कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन पूरी स्थिति की गहनता से जांच की जा रही है।

यात्री सुरक्षा को लेकर अलर्ट 

मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है और यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस इस कॉल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है और आरोपी का जल्द ही पता लगाने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- 

लुटने से बाल-बाल बचे टेलीकॉम इंजीनियर, 6 घंटे तक रहे डिजिटल अरेस्ट, फिर...

दिल्ली की हवा बिगड़ने पर बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा, शहजाद पूनावाला ने यूं जताया विरोध

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement