Highlights
- बीएमसी जल्द ही निकालने वाली है टेंडर
- बीएमसी के 5 ठेकेदारों ने एंटीजन किट सप्लाई करने में दिलचस्पी भी दिखाई है
- एंटीजन की एक किट की कीमत करीब 9 रुपये के करीब होगी
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 7 और नए मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल 32 केस हो गए हैं। मुंबई से 3, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से बीएमसी अलर्ट मोड में आ गया है। बीएमसी ने अब 20 लाख एंटीजन टेस्ट किट खरीदने का फैसला लिया है और इसके लिए बीएमसी जल्द ही टेंडर भी निकालने वाली है। बीएमसी के 5 ठेकेदारों ने एंटीजन किट सप्लाई करने में दिलचस्पी भी दिखाई है।
कितनी होगी एंटीजन किट की कीमत-
एंटीजन की एक किट की कीमत करीब 9 रुपये के करीब होगी। बीएमसी ने योजना बनाई है कि वह पहले चरण में 5 लाख रुपये में 50 हजार किट खरीदेगी, जिससे रेलवे स्टेशन, मॉल, मार्किट,और बस स्टॉप सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों का कोविड टेस्ट आसानी से किया जा सके। इससे संक्रमण की गति को रोकने में मदद मिलेगी। बीएमसी अपने सभी टेस्टिंग सेंटर पर भी फ्री किट उपलब्ध करवाने वाली है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना एंटीजन टेस्ट करवाकर सुरक्षित रह सकें। इससे कोरोना संक्रमितों का जल्द पता चल सकेगा और बढ़ते आंकड़ों पर विराम लग सकेगा। बीएमसी मार्च 2020 से अब तक 40 लाख से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किट खरीद चुकी है।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है, जिसके चलते मुंबई में प्रतिदिन 35 से 40 हजार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्ट में रोजाना 200 से 250 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इससे बचाव के लिए प्रसाशन स्तर से भी तैयारी की जा रही है।