महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके द्वारा मढ-मार्वे इलाके में समंदर किनारे बनाए गए अवैध स्टूडियो पर आज शुक्रवार को बीएमसी तोड़फोड़ की कार्रवाई करेगी। असलम शेख पर 1000 करोड़ के अवैध स्टूडियो बनाने का आरोप है। स्टूडियो के कुछ हिस्से फरवरी में भी तोड़े गए थे। महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। मंत्रालय की तरफ से इन अवैध स्टूडियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश बीएमसी और जिलाधिकारी को दिया गया है।
ठाकरे सरकार पर बीजेपी का आरोप
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि ठाकरे सरकार के कार्यकाल के दौरान अस्थायी निर्माण के नाम पर तटीय नियमन क्षेत्रों यानी CRZ (कॉस्ट रेगुलेशन जोन) में अवैध स्टूडियो बनाए गए, अधिकारियों और स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख की मिलीभगत से अवैध स्टूडियो बने, जिसमें एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है।
'नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए स्टूडियो'
किरीट सोमैया का कहना है कि ये स्टूडियो, नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए हैं। पिछले साल अगस्त में बीएमसी अधिकारियों ने इस अवैध निर्माण का मुआयना किया था, जिसके बाद तीन बंगलो पर हथौड़ा चला था और बाकी अवैध निर्माण पर आज बीएमसी तोड़कर करवाई करेगी। पिछले साल असलम शेख के खिलाफ महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया था। इसके अलावा मुंबई कलेक्टर और BMC को कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें-
प्रयागराज: बीजेपी नेता के बेटे पर बम से हमला, कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची जानमाफिया डॉन अतीक के भाई अशरफ की जेल में तबीयत बिगड़ी, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी