बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जारी बवाल का असर संसद के बाद मुंबई में भी देखने को मिला। संसद परिसर में जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। सांसदों ने सीढ़ियों पर खड़े होकर एक-दूसरे को धक्का दिया। इस दौरान बीजेपी के दो सांसदों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं, मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस दौरान स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और भीड़ को तितर-बितर किया।
राहुल गांधी पर आरोप
घटना को लेकर बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है और इस संबंध में वे जवाब मांगने के लिए कांग्रेस कार्यालय गए थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने न केवल बाबा साहेब का अपमान किया है, बल्कि उन्होंने उनके सांसदों को भी धक्का दिया है, जिसके विरोध में उन्होंने यह प्रदर्शन किया।
भीड़ के कारण लाठी चार्च
बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे और उनका उद्देश्य केवल राहुल गांधी के खिलाफ विरोध जताना था। उन्होंने यह भी कहा कि वे बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान में किए गए आंदोलनों के आदर्शों पर चलकर प्रदर्शन कर रहे थे, जैसा कि बाबा साहेब ने संविधान निर्माण के दौरान किया था। जैसे ही कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ी, पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया।
पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी बहुत ज्यादा हो गए थे और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही थी, इसलिए उन्हें खदेड़ने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार विरोध जताया।
ये भी पढ़ें-
मां को जलते देख चीखती रही किशोरी, गवाह बन बुजुर्ग दादी को दिलवाई सजा
VIDEO: दोबारा जांच के लिए गए मुकेश राजपूत, एक बार फिर कहा- 'मुझे राहुल गांधी ने धक्का मारा'