बीड़: महाराष्ट्र में हाल ही संपन्न हुए एमएलसी चुनाव के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस बार एमएलसी चुनाव में भी जमकर क्रॉस वोटिंग देखने को मिली। यहां विपक्षी गठबंधन के कई विधायकों ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट किया है। इसलिए महायुति के सभी उम्मीदवार चुनाव जीत गए। वहीं पंकजा मुंडे की जीत के बाद उनके समर्थक काफी उत्साह में हैं। बीड़ में पंकजा मुंडे के समर्थकों ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्हें भावी उपमुख्यमंत्री बताया गया है। बता दें कि जल्द ही शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार भी होने वाला है।
बीड़ में लगाए गए पोस्टर
दरअसल, बीजेपी की वरिष्ठ ओबीसी नेता पंकजा मुंडे के एमएलसी चुनाव में जीत के बाद महाराष्ट्र के बीड़ में उनके समर्थन में कई पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में पंकजा मुंडे को राज्य का भावी उपमुख्यमंत्री बताया गया है। जल्द ही शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार होने वाला है। ऐसे में समर्थक पंकजा मुंडे को भावी उपमुख्यमंत्री बता रहे हैं। हालांकि पंकजा मुंडे को कैबिनेट विस्तार में मंत्रि पद मिलने की चर्चाएं भी चल रही हैं। अपने इस दांव से बीजेपी पंकजा मुंडे को मंत्री बनाकर विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश करेगी। बता दें कि महाराष्ट्र में हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में ओबीसी बनाम मराठा विवाद के कारण बीजेपी को ओबीसी वोट बैंक खिसकने से बड़ा नुकसान हुआ था।
इंडिया गठबंधन में लगाई सेंध
बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे 2019 में राज्य विधानसभा चुनाव हार गई थीं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीड से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से हार गई थीं। वहीं इस बार हुए एमएलसी चुनाव में पंकजा मुंडे ने जीत दर्ज की है, जिनके सहारे अब बीजेपी ओबीसी वोट बैंक को साधने की फिराक में है। महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों में महायुति गठबंधन ने 11 सीटों में से 9 सीटों पर जीत हासिल की। महायुति ने इंडिया गठबंधन के विधायकों में सेंध लगाया और अपने सभी 9 उम्मीदवारों को जिता लिया।
यह भी पढ़ें-
IAS पूजा खेड़कर की मां के नाम कारण बताओ नोटिस जारी, रद्द हो सकता है पिस्टल का लाइसेंस
'सरकार के लिए आखिरी मौका', मनोज जरांगे ने फिर भरी हूंकार, इस दिन से शुरू करेंगे अनशन