Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BJP की ‘B’ टीम है AIMIM, यूपी और बंगाल चुनावों से हो गया है साबित: संजय राउत

BJP की ‘B’ टीम है AIMIM, यूपी और बंगाल चुनावों से हो गया है साबित: संजय राउत

संजय राउत ने कहा, AIMIM का बीजेपी के साथ गुप्त गठजोड़ है, जो उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में साबित हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 19, 2022 19:15 IST
Sanjay Raut, Sanjay Raut BJP, Sanjay Raut AIMIM, Sanjay Raut BJP AIMIM
Image Source : PTI FILE Shiv Sena MP Sanjay Raut.

Highlights

  • AIMIM का बीजेपी के साथ गुप्त गठजोड़ है, जो उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में साबित हो गया है: राउत
  • संजय राउत ने असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी AIMIM को बीजेपी की ‘बी टीम’ करार दिया।
  • जो औरंगजेब की मजार के सामने सिर झुकाते हैं, वे महाराष्ट्र के आदर्श नहीं हो सकते हैं: संजय राउत

मुंबई: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को महा विकास आघाड़ी (MVA) के साथ AIMIM के गठबंधन के सुझाव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जो औरंगजेब की मजार के सामने सिर झुकाते हैं, वे महाराष्ट्र के आदर्श नहीं हो सकते हैं। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी को बीजेपी की ‘बी टीम’ करार दिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन का सुझाव देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

जलील ने कहा है कि सत्तारूढ़ MVA 3 पहियों वाले एक ऑटो-रिक्शा से ‘आरामदायक कार’ में बदल सकता है, जो BJP को सत्ता में आने से रोक सकता है। राउत ने कहा, ‘AIMIM का बीजेपी के साथ गुप्त गठजोड़ है, जो उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में साबित हो गया है। AIMIM बीजेपी की ‘बी’ टीम है और रहेगी। MVA त्रिदलीय गठबंधन है और यहां चौथे साझेदार की गुंजाइश नहीं है।’ उन्होंने कहा कि MVA के घटक दलों के लिये छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी श्रद्धेय हैं, जबकि AIMIM 17वीं सदी के मुगल शासक औरंगजेब की मजार के आगे सिर झुकाती है, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज के भाग जाने से पहले उन्हें आगरा में बंधक बना कर रखा था।

बता दें कि हिंदुत्व के विमर्श में औरंगजेब को एक कट्टरपंथी के रूप देखा जाता है, जिसने दक्कन में छत्रपति शिवाजी को कुचलने की असफल कोशिश की। राउत ने केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी सांसद रावसाहब दानवे का उनके इस दावे को लेकर मजाक उड़ाया कि MVA के 25 असंतुष्ट विधायक बजट सत्र का बहिष्कार करने को तैयार हैं तथा उनमें से कई बीजेपी के संपर्क में हैं एवं चुनाव नजदीक आने पर वे पाला बदल लेंगे। राउत ने कहा, ‘लगता है कि वह (दानवे) होली के कारण नशे में हैं । जब वह होली के बाद नशे से बाहर आयेंगे तो शायद उन्हें याद नहीं रहेगा कि उन्होंने क्या कहा था।’

इससे पहले, जलील ने शनिवार को एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि MVA में एक और पहिया जोड़कर उसे 3 पहिया ऑटो-रिक्शा से 4 पहिया ‘आरामदायक कार’ में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना में भाजपा को अकेले दम पर हराने की ताकत नहीं बची है। इसलिए, उसे कांग्रेस और राकांपा के सहयोग की जरूरत है। मैं एमवीए रूपी ऑटो-रिक्शा को आरामदायक कार में बदलने के लिए उसमें एक और पहिया जोड़ने का प्रस्ताव देता हूं। हमने उस पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसने औरंगाबाद नगर निगम में ‘वंदे मातरम’ को गाये जाने का विरोध किया था और अब वह NCP में शामिल हो गया है।’

जलील ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM बीजेपी की ‘बी’ टीम नहीं है, जैसा कि मुख्यधारा की पार्टियां आरोप लगाती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement