Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Tandav को लेकर Amazon ने मांगी माफी, बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा-...तो तबाह हो जाओगे

Tandav को लेकर Amazon ने मांगी माफी, बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा-...तो तबाह हो जाओगे

ऐमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने शो ‘तांडव’ के लिए मंगलवार को ‘बिना शर्त’ माफी मांग ली। साथ ही उसने कहा कि दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए दृश्यों को उसने पहले ही हटा दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 02, 2021 23:00 IST
Ram Kadam, Ram Kadam Tandav, Ram Kadam Amazon Apology, Tandav Amazon Apology
Image Source : TWITTER @RAMKADAM/AMAZON PRIME VIDEO ऐमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने शो ‘तांडव’ के लिए मंगलवार को ‘बिना शर्त’ माफी मांग ली।

मुंबई: ऐमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने शो ‘तांडव’ के लिए मंगलवार को ‘बिना शर्त’ माफी मांग ली। साथ ही उसने कहा कि दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए दृश्यों को उसने पहले ही हटा दिया है। ऐमेजॉन द्वारा माफी मांगे जाने के बाद बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस करने वाली ऐमेजॉन कंपनी को माफी मांगने के लिए रामभक्तों ने मजबूर कर ही दिया। बता दें कि सैफ अली खान और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत इस सीरीज के विभिन्न दृश्यों को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया था और यह आरोप लगा कि इस शो से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

राम कदम ने कहा, ‘प्यार से बोलो जय श्री राम’

घाटकोपर वेस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक राम कदम ने ऐमेजॉन की माफी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुचाने का दुस्साहस करने वाली ऐमेजॉन कंपनी को माफी मांगने के लिए हम रामभक्तों ने मजबूर कर ही दिया। पर याद रखें पब्लिसिटी और अधिक धन कमाने के लालच में भविष्य में ऐसा दुष्कर्म कतई मत करना वर्ना ऐमेजन तुम्हारा नामों निशान हिन्दुस्थान से मिटाने के लिए हिंदू समाज, सभी रामभक्त तथा भारतवासी मजबूर होंगे। शिव की तीसरी आंख खुली तो तांडव में तुम सब तबाह हो जाओगे। हिन्दू समाज के देवी-देवताओं को अपमानित करनेवाले बदमाशों, प्यार से बोलो जय श्री राम।’


‘आपत्तिजनक दृश्यों को हमने हटा दिया’
बता दें कि ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के शो ‘तांडव’ को लेकर कई प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई हैं। ऐमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक बयान में कहा, ‘ऐमेजॉन प्राइम वीडियो को अत्यंत खेद है कि हाल ही में शुरू की गई काल्पनिक सीरीज तांडव के कुछ दृश्य दर्शकों को आपत्तिजनक लगे। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा ध्येय नहीं था, और इस बात से अवगत कराए जाने पर, उन आपत्तिजनक दृश्यों को या तो हटा दिया गया या फिर संपादित किया गया।’

‘दर्शकों से बिना शर्त माफी मांगते हैं’
कंपनी ने आगे कहा, ‘हम अपने दर्शकों की विविध आस्थाओं का सम्मान करते हैं और उन दर्शकों से बिना शर्त क्षमा याचना करते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची है। हमारी टीमें कंपनी की विषय मूल्यांकन विधियों का अनुकरण करती हैं, और हम मानते हैं कि दर्शकों की बेहतर सेवा के लिए, समय-समय पर इन विधियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है। हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए, और हमारे दर्शकों की संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते हए, अपने सहयोगियों के साथ आगे भी मनोरंजक विषय विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement