Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, मामले की शुरू हुई जांच

महाराष्ट्र: मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, मामले की शुरू हुई जांच

भारतीय जनता पार्टी(BJP) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलान को एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लेटर में काफी अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Akash Mishra Published on: January 27, 2023 23:23 IST
मुंबई बीजेपी प्रेसिडेंट आशीष शेलार(फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मुंबई बीजेपी प्रेसिडेंट आशीष शेलार(फाइल फोटो)

Maharshtra: भारतीय जनता पार्टी(BJP) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलान को एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह लेटर उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित शेलार के कार्यालय को मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी भरे लेटर को किसी अज्ञात शख्स ने भेजा है, जिसमें काफी अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।

'लेटर में शांत रहने और कम बोलने को कहा गया है'

अधिकारी ने बताया कि लेटर में बीजेपी विधायक को शांत रहने और ज्यादा नहीं बोलने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर बांद्रा पुलिस थाने में आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

शेलार के ऑफिस की तरफ से जारी किया गया बयान
मामले पर आशीष शेलार के ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जारी किए गए बायान में  कहा गया है, "मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांद्रा स्थित उनके कार्यालय में भेजे गए पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है। लेटर में बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। आशीष शेलार ने बांद्रा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।"

ये भी पढें- Indian Navy Agniveer भर्ती एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कानून की पढ़ाई कर सिर्फ वकील ही नहीं बनते, अच्छी सैलरी वाली ये जॉब्स भी कर सकते हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement