ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भाजपा के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। एक नगर निकाय स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 40 वर्षीय विधायक इस महामारी से संक्रमित पाये गये थे और इस समय उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भाजपा नेता के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रहे है और उन्हें पृथक किया जायेगा। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,52,765 मामले सामने आये है और 7,106 लोगों की मौत हुई है।
नांदेड़ में कांग्रेस विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
नांदेड़ जिले में कांग्रेस के एक विधायक को शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। नांदेड़ से ही आने वाले एक वरिष्ठ मंत्री के संक्रमण से ठीक होने के कुछ दिन बाद विधायक के संक्रमित होने का पता चला है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘विधायक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह संक्रमित पाए गए एक स्थानीय पार्षद के संपर्क में आए थे।’’
उन्होंने बताया कि नांदेड़ जिले में कोविड-19 के रोगियों की संख्या 248 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। इससे पहले, महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, लेकिन ठीक होने के बाद उन सभी को छुट्टी दे दी गई।