Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह और बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बड़ी खबर, ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह और बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बड़ी खबर, ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

सूत्रों की जानकारी एक तारीख को भाजपा के विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है।

Reported By : Sachin Chaudhary, Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 29, 2024 15:24 IST, Updated : Nov 29, 2024 16:30 IST
राज्यपाल से मिलते महायुति के नेता।
Image Source : FILE-PTI राज्यपाल से मिलते महायुति के नेता।

मुंबईः महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का फार्मूला लगभग बनकर तैयार हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिसबंर को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसी बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। सरकार के गठन में एक सीएम दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तैयार किया गया है।  

5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह संभव

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 5 दिसम्बर को हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह आज़ाद मैदान में होने की संभावना है। इसमें बीजेपी के बड़े नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं।

ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महायुति सरकार में भाजपा के पास 17 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। भाजपा 50 प्रतिशत नए और 50 प्रतिशत पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका दे सकती है। एकनाथ शिंदे गुट के 9 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। अजित पवार गुट से 7 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। 

महायुति की बैठक रद्द, शिंदे सतारा रवाना

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे ने दो प्रमुख बैठकें रद्द कर दी हैं और सूत्रों की मानें तो वह अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए हैं। विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र में अगली सरकार को लेकर शिंदे ने देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के साथ गुरुवार देर रात अमित शाह और जोपी नड्डा से मुलाकात की।

बीजेपी विधायक दल के बाद होगी महायुति विधायक दल की बैठक

एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार रात राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के साथ उनकी अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जहां उसके नेता का चुनाव किया जाएगा और फिर महायुति गठबंधन की संयुक्त बैठक होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement