मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है, महाराष्ट्र में कोई चुनाव नहीं है, मुख्यमंत्री के होर्डिंग लगाना बचकाना हरकत है। जब कोई मुद्दा ही नहीं है तो बीजेपी ऐसा खेला क्यों करवा रही है? जनता के मामले को बीजेपी डायवर्ट कराना चाहती है इसलिए बीजेपी ने ये मुद्दा बनाया है।' नाना पटोले ने कहा, 'बीजेपी लोकतंत्र का मजाक बना रही है। जनता के मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए यह किया जा रहा है। यह खेला है।'
रिफाइनरी मामले पर भी बोले नाना
रिफाइनरी मामले के संबंध में बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करे कि एक-डेढ़ साल में कितने लोगों ने वहां पर जमीन खरीदी है। लोगों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
नाना ने कहा, '1 मई को कांग्रेस महाराष्ट्र की एक विशेष बैठक महाराष्ट्र दिवस के दिन बुलाई है। इसमें तमाम पदाधिकारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिलाध्यक्ष और अलग-अलग कांग्रेस के सेलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। यहां पर कांग्रेस अपनी आगामी रणनीति तय करेगी और संगठनात्मक बदलाव किस तरीके से किया जाए, उस पर भी चर्चा की जाएगी। नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने महानगर पालिका एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण सिंह, 'देश जंतर-मंतर से नहीं, सुप्रीम कोर्ट से चलेगा'