Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP कर रही बड़ा खेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप, जानें और क्या कहा

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP कर रही बड़ा खेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप, जानें और क्या कहा

नाना पटोले ने रिफाइनरी मामले के संबंध में भी बातचीत की और कहा कि सरकार यह स्पष्ट करे कि एक-डेढ़ साल में कितने लोगों ने वहां पर जमीन खरीदी है। लोगों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Rituraj Tripathi Published on: April 29, 2023 19:37 IST
Nana Patole- India TV Hindi
Image Source : FILE महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले

मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है, महाराष्ट्र में कोई चुनाव नहीं है, मुख्यमंत्री के होर्डिंग लगाना बचकाना हरकत है। जब कोई मुद्दा ही नहीं है तो बीजेपी ऐसा खेला क्यों करवा रही है? जनता के मामले को बीजेपी डायवर्ट कराना चाहती है इसलिए बीजेपी ने ये मुद्दा बनाया है।' नाना पटोले ने कहा, 'बीजेपी लोकतंत्र का मजाक बना रही है। जनता के मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए यह किया जा रहा है। यह खेला है।' 

रिफाइनरी मामले पर भी बोले नाना

रिफाइनरी मामले के संबंध में बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करे कि एक-डेढ़ साल में कितने लोगों ने वहां पर जमीन खरीदी है। लोगों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

नाना ने कहा, '1 मई को कांग्रेस महाराष्ट्र की एक विशेष बैठक महाराष्ट्र दिवस के दिन बुलाई है। इसमें तमाम पदाधिकारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिलाध्यक्ष और अलग-अलग कांग्रेस के सेलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। यहां पर कांग्रेस अपनी आगामी रणनीति तय करेगी और संगठनात्मक बदलाव किस तरीके से किया जाए, उस पर भी चर्चा की जाएगी। नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने महानगर पालिका एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 

समलैंगिकता को लेकर सामने आया प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान, सनातन धर्म पर भी बोले, कही ये बात 

FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण सिंह, 'देश जंतर-मंतर से नहीं, सुप्रीम कोर्ट से चलेगा'

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement