Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BJP और AIMIM एक ही सिक्के के दो पहलु हैं: कांग्रेस

BJP और AIMIM एक ही सिक्के के दो पहलु हैं: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने रविवार को आश्चर्य जताया कि ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर उस वक्त ''चुप'' क्यों रही, जब 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में थी।

Written by: Bhasha
Published : December 12, 2021 20:41 IST
BJP और AIMIM एक ही सिक्के के दो पहलु हैं: कांग्रेस
Image Source : FACEBOOK BJP और AIMIM एक ही सिक्के के दो पहलु हैं: कांग्रेस

Highlights

  • BJP और AIMIM एक ही सिक्के के दो पहलु हैं: कांग्रेस
  • असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कांग्रेस पर बोला था हमला
  • नसीम खान ने कहा- AIMIM मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर ''चुप'' क्यों रही

मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को आरोप लगाया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। इससे एक दिन पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई में एक रैली के दौरान सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर राज्य में मुस्लिमों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण लागू करने में “विफल” रहने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था। 

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने रविवार को आश्चर्य जताया कि ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर उस वक्त ''चुप'' क्यों रही, जब 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में थी। वर्ष 2014 तक तत्कालीन कांग्रेस-राकांपा सरकार में मंत्री रहे खान ने कहा कि नौकरियों और शिक्षा में मुसलमानों के लिए आरक्षण बंबई उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था लेकिन तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार ने इसे लागू नहीं किया था। 

खान ने एक बयान में आरोप लगाया, “जब कांग्रेस आरक्षण लागू करने पर फडणवीस सरकार की निष्क्रियता का विरोध कर रही थी, एआईएमआईएम चुप रही। एआईएमआईएम और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के दो विधायकों ने विधानसभा में उस समय कभी आवाज नहीं उठाई, जब कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण लागू करने की मांग उठायी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके उलट, एआईएमआईएम विधायकों ने हमेशा फडणवीस सरकार का समर्थन किया। मुंबई के चांदीवली में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कांग्रेस और राकांपा ने सत्ता के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिलाया और मुस्लिम समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण लागू करने का आश्वासन भूल गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement