Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महिला दिवस से पहले इस राज्य की महिलाओं की बल्ले बल्ले, सरकार भर देगी रुपयों से झोली! जानिए

महिला दिवस से पहले इस राज्य की महिलाओं की बल्ले बल्ले, सरकार भर देगी रुपयों से झोली! जानिए

महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी महिलाओं को एक साथ दो किस्तों का भुगतान करेगी। महिला दिवस से पहले फडणवीस सरकार राज्य की महिलाओं के खाते में तीन हजार रुपये भेज सकती है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 04, 2025 18:44 IST, Updated : Mar 04, 2025 18:44 IST
महाराष्ट्र लाडकी बहिण योजना से जुड़ी बड़ी खबर
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र लाडकी बहिण योजना से जुड़ी बड़ी खबर

महिला दिवस के मौके पर यानी आठ मार्च को कई राज्यों में महिलाओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना शुरू होगी तो वहीं महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में भी महिला दिवस से ठीक पहले बड़ी रकम आ सकती है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि लाडकी बहिण योजना की किस्त आठ मार्च यानी महिला दिवस से ठीक पहले जारी हो सकती है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि महिलाओं के खाते में एक महीने की नहीं बल्कि दो महीने की किस्त एक साथ डाली जाएगी।

एक साथ मिलेंगे तीन हजार रुपये

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह से एकमुश्त राज्य की महिलाओं के खाते में  महिला दिवस से पहले सीधे तीन हजार रुपये डाले जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बजट सत्र के दौरान एक साथ फरवरी और मार्च दोनों महीनों की किस्त एक साथ जारी करने का ऐलान किया गया है।

महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री अदिती तटकरे ने बताया है कि लाडकी बहिण योजना की दो महीने की किस्तें महिला दिवस के मौके पर जारी की जाएंगी, जो महिलाओं के लिए एक बड़े तोहफे की तरह होगा। हालांकि लाडकी बहिण योजना के तहत कई ऐसे आवेदन भी पाए गए हैं, जो फर्जी हैं। ऐसे में कई महिलाओं के नाम भी काटे गए हैं और जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से योजना के पैसे लिए हैं उनसे राशि की वसूली की तैयारी भी की जा रही है।

महिला दिवस इन राज्यों की महिलाओं के लिए है खास

महाराष्ट्र की महिलाओं को लाडकी बहिण योजना के तहत 1500 रुपये दिए जाते हैं तो वहीं झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की किस्त भी महिला दिवस के दिन जारी हो सकती है। वहीं दिल्ली में भाजपा सरकार ने ऐलान किया है कि 8 मार्च यानी महिला दिवस के दिन से महिला सम्मान योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement