Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र् की नई कैबिनेट में होंगे 43 मंत्री, कौन कौन लेगा शपथ, यहां देखें संभावित लिस्ट

महाराष्ट्र् की नई कैबिनेट में होंगे 43 मंत्री, कौन कौन लेगा शपथ, यहां देखें संभावित लिस्ट

महाराष्ट्र में सीएम और डिप्टी सीएम कौन होगा, ये लगभग तय हो चुका है और ऐलान होना बाकी है। अब इस बीच नई कैबिनेट में मंत्री कौन कौन होंगे इसकी संभावित लिस्ट भी सामने आ गई है। देखें लिस्ट-

Reported By : Yogendra Tiwari, Sameer Bhaudas Bhise, Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Dec 04, 2024 10:54 IST, Updated : Dec 04, 2024 13:32 IST
maharashtra new cabinet
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र की नई कैबिनेट की आ गई संभावित लिस्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में पांच दिसंबर यानी कल सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण के लिए दो प्रस्ताव हैं, जिसमें पहला - सीएम और दो डिप्टी सीएम होंगे और कल सिर्फ़ यही तीनों  शपथ लेंगे। दूसरा प्रस्ताव ये है कि - सीएम और दो डिप्टी सीएम और कुछ मंत्री शपथ लेंगे। आज शाम तक फ़ाइनल हो जाएगा कि महाराष्ट्र की नई कैबिनेट के लिए कितने लोग शपथ लेंगे। सबसे बड़ी खबर ये है कि विधानसभा अध्यक्ष पद और विधान परिषद स्पीकर पद बीजेपी के पास होगा..विधानसभा का उपाध्यक्ष पद एनसीपी और विधानपरिषद के उपसभापति पद शिंदे शिवसेना के पास रहेगा। आज 3.30 बजे महायुति के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

नई कैबिनेट का संभावित फार्मूला

बीजेपी- 21

शिंदे शिवसेना- 12
अजीत एनसीपी-10

भाजपा के संभावित चेहरे

देवेंद्र फडणवीस - मुख्यमंत्री
चंद्रशेखर बावनकुले
गिरीश महाजन
राधाकृष्ण विखे पाटिल
सुधीर मुनगंटीवार
रवींद्र चव्हाण
नीतेश राणे
शिवेंद्र राजे भोंसले
जयकुमार गोरे
जयकुमार रावल
गोपीचंद पडलकर
अशोक उइके
पंकजा मुंडे
चंद्रकांत पाटिल
मोनिका राजले
विद्या ठाकुर / संजय उपाध्याय । स्नेहल दुबे - उत्तर भारतीय चेहरे - स्नेहल दुबे - प्रबल दावेदार

शिंदे शिवसेना से संभावित चेहरे

एकनाथ शिंदे - उपमुख्यमंत्री
उदय सामंत
शंभुराजे देसाई
दीपक केसरकर
भारत ग़ोगावले
दादा भूसे
गुलाबराव पाटिल
मंजुला गावीत
संजय राठौड़
संजय शिरसाट

अजीत पवार एनसीपी से संभावित चेहरे

अजीत पवार - उपमुख्यमंत्री
छगन भुजबल
दिलीप वलसे पाटिल
हसन मुशरीफ़
धनंजय मुंडे
अदिति तटकरे
धर्मराव बाबा आत्राम
संजय बनसोडे

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद होगी मंत्रिमंडल की बैठक

कल शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी और विधानसभा के विशेष सत्र की तारीख तय कर राज्यपाल को सूचित कर दिया जाएगा, 7 से 9 दिसंबर तक विशेष सत्र आयोजित करने की संभावना है। उसके बाद नागपुर में सरकार का पहला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो सकता है, जिसकी तैयारी नागपुर में शुरू हो गई है, मंत्रियों के कॉटेज, मुख्यमंत्री का निवास स्थान, दोनों उपमुख्यमंत्रियों के निवास स्थान, हर जगह रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement